मुख्यमंत्री का फर्जी पीएस बन की लाखों की ठगी

  1. Home
  2. Uttarakhand

मुख्यमंत्री का फर्जी पीएस बन की लाखों की ठगी

राजधानी देहरादून में बैठकर खुद को मुख्यमंत्री हरीश रावत का निजि सचिव बताकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को देहरादून पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रूपए भी बरामद किए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आया ये शख्स खुद को मुख्यमंत्री की निजि


मुख्यमंत्री का फर्जी पीएस बन की लाखों की ठगी

मुख्यमंत्री का फर्जी पीएस बन की लाखों की ठगीराजधानी देहरादून में बैठकर खुद को मुख्यमंत्री हरीश रावत का निजि सचिव बताकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को देहरादून पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रूपए भी बरामद किए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आया ये शख्स खुद को मुख्यमंत्री की निजि सचिव बताता था और अख़बारों में विज्ञापन छपवाकर लोगों को अपने चंगुल में फंसाता था।

मुख्यमंत्री के इस फर्जी निजि सचिव का खुलासा उस वक्त हुई जब मंगलवार को देहरादून की पटेल नगर थाने में उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी संजय प्रसाद ने आरोपी सौरभ वत्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। संजय प्रसाद ने अपनी शिकायत में बताया कि सौरभ वत्स ने खुद को मुख्यमंत्री का निजि सचिव बताकर उससे उत्तराखंड में 2017-18 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में लगने वाले सीसीटीवी और सोलर हीटर का टेंडर दिलवाने के नाम पर 17 लाख रूपए हड़प लिए हैं। संजय की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को देहरादून के पामसिटी स्थित घर में दबिश देकर सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में सौरभ ने फर्जीवाड़े की बात स्वीकार कर ली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सौरभ वत्स के खिलाफ मुकदना दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस ने सौरभ के पास से नौ लाख  रूपए नगद सहित दो लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे