अच्छी ख़बर | 325 स्कूलों को मिले प्रभारी प्रधानाचार्य

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

अच्छी ख़बर | 325 स्कूलों को मिले प्रभारी प्रधानाचार्य

राज्य सरकार ने प्रदेश के 325 स्कूलों में प्रभारी प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर दी है। जिससे प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार की उम्मीद जगी है। प्रभारी प्रधानाचार्यों को पहली बार काउंसलिंग के आधार पर स्कूलों में तैनाती दी गई है। साथ ही 320 हेड मास्टरों के पदों के लिए भी डीपीसी पूरी कर


राज्य सरकार ने प्रदेश के 325 स्कूलों में प्रभारी प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर दी है। जिससे प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार की उम्मीद जगी है। प्रभारी प्रधानाचार्यों को पहली बार काउंसलिंग के आधार पर स्कूलों में तैनाती दी गई है। साथ ही 320 हेड मास्टरों के पदों के लिए भी डीपीसी पूरी कर ली गई है। अपर मुख्य सचिव ने जारी शासनादेश में कहा कि प्रिंसिपल एक सप्ताह के भीतर कार्यभार ग्रहण करें। ऐसे प्रिंसिपल जो नवीनतम तैनाती स्थल पर निर्धारित समय के भीतर कार्यभार ग्रहण नहीं करते उन्हें वर्तमान तैनाती स्थान से खुद ही कार्यमुक्त माना जाएगा।

गौरतलब है कि प्रदेश के 575 इंटरमीडिएट कॉलेजों में वर्षों से प्रधानाचार्यों के पद खाली थे, सरकार ने इनमें से 325 स्कूलों के प्रभारी प्रधानाचार्यों की सूची जारी कर दी। इसमें 303 पुरुष और 22 महिला संवर्ग की प्रभारी प्रधानाचार्य हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे