अर्द्धकुंभा में सोमवती स्नान के लिए तैयारियों में जुटा मेला प्रशासन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

अर्द्धकुंभा में सोमवती स्नान के लिए तैयारियों में जुटा मेला प्रशासन

हरिद्वार में अर्ध कुम्भ 2016 में 8 फरवरी को सोमवती स्नान की तैयारियां जोर शोर से हो रही हैं। सोमवती स्नान में श्रद्धालुओं के बड़ी तादाद में पहुंचने की संभावना के मद्देनजर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि श्रद्धालु बिना किसी दिक्कत के स्नान कर सकें। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए मेला


हरिद्वार में अर्ध कुम्भ 2016 में 8 फरवरी को सोमवती स्नान की तैयारियां जोर शोर से हो रही हैं। सोमवती स्नान में श्रद्धालुओं के बड़ी तादाद में पहुंचने की संभावना के मद्देनजर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि श्रद्धालु बिना किसी दिक्कत के स्नान कर सकें। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए मेला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। स्नान के दौरान अफरा –तफरी का माहौल ना बने इसलिए मेल प्रशासन ने करीब तीन किलोमीटर का बल्लियों से बनाया गया रास्ता तैयार किया है, जिससे होकर श्रद्धालु कतार बनाकर हरकी पौड़ी तक पहुंच सकेंगे। मेलाधिकारी एस मुर्गेशन का कहना है की हरिद्वार के तमाम एंट्री पॉइंट से आने वालों को रोड के किनारे बेरिकेडिंग लगाया गया है, साथ ही ट्रैफिक के 6 प्लान भी तैयार किए गए हैं, जो श्रद्धालुओं की तादाद के आधार पर लागू किए जाएंगे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे