आठ अभियन्ता उत्कृष्ट अभियंता अवार्ड से सम्मानित

  1. Home
  2. Uttarakhand

आठ अभियन्ता उत्कृष्ट अभियंता अवार्ड से सम्मानित

बुधवार को बीजापुर हाउस में दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स द्वारा आयोजित अवार्ड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के आठ अभियन्ताओं को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट अभियन्ता अवार्ड-2014 से सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इंजीनियर्स अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ होते है। आप अपने अध्ययन को धरातल पर उतार कर


आठ अभियन्ता उत्कृष्ट अभियंता अवार्ड से सम्मानित

आठ अभियन्ता उत्कृष्ट अभियंता अवार्ड से सम्मानित बुधवार को बीजापुर हाउस में दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स द्वारा आयोजित अवार्ड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के आठ अभियन्ताओं को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट अभियन्ता अवार्ड-2014 से सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इंजीनियर्स अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ होते है। आप अपने अध्ययन को धरातल पर उतार कर उत्कृष्ट कार्य प्रस्तुत करते है। जल संसाधन सहित अन्य क्षेत्रों में भी आपने अपने हुनर से अद्भूत निर्माण शैली का उदाहरण प्रस्तुत किया है। आप सभी अपनी बुद्धि से निर्माण करते है। राज्य के विकास में आप सभी का योगदान अतुलनीय है।

आठ अभियन्ता उत्कृष्ट अभियंता अवार्ड से सम्मानितदि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स गत वर्ष से उत्तराखण्ड राज्य के अभियन्ताओं को उनके उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर चयन समिति की संस्तुति पर राज्य स्तरीय उत्कृष्ट अभियन्ता अवार्ड प्रदान कर सम्मानित करती है। यह अवार्ड दो कैटेगरी (शोध एवं शैक्षिक क्षेत्र) (इंजीनियरिंग फील्ड) में दिया जाता है। अभियन्ताओं में शोध एवं शैक्षिक क्षेत्र में प्रो. बी. आर. गुर्जर, इं. राजेन्द्र चालिसगांवकर, प्रो0 एस. के. मिश्रा, इं. शिव प्रसाद अग्रवाल तथा इंजीनियरिंग फील्ड में इं. सुमेर सिंह यादव, इं. अनिल कुमार संचान, इं. सुनील कुमार, इं. बी सी. के मिश्रा को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट अभियन्ता अवार्ड-2014 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चैयरमैन सिविल इंजीनियरिंग बोर्ड इं नरेन्द्र सिंह, चैयरमैन उत्तराखण्ड स्टेट सेन्टर इं. सीएम डिमरी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे