उत्तराखंड की हर विधानसभा में बनेंगे पांच हेलीपेड

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड की हर विधानसभा में बनेंगे पांच हेलीपेड

उत्तराखंड सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच हेलीपैड बनाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री के स्तर से इस आशय के आदेश हो गए हैं। जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को हेलीपैड निर्माण के लिए जगह तलाशने को कहा गया है। सरकार हर हेलीपैड के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की राशि उपलब्ध


उत्तराखंड की हर विधानसभा में बनेंगे पांच हेलीपेड

उत्तराखंड की हर विधानसभा में बनेंगे पांच हेलीपेडउत्तराखंड सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच हेलीपैड बनाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री के स्तर से इस आशय के आदेश हो गए हैं। जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को हेलीपैड निर्माण के लिए जगह तलाशने को कहा गया है। सरकार हर हेलीपैड के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराएगी। गंगोलीहाट के विधायक नारायण राम आर्य के अनुसार बताया कि सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच हेलीपैड का निर्माण करेगी। इस तरह सिर्फ पिथौरागढ़ जिले की चार विधानसभा सीटों में 20 हेलीपैड बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि पातालभुवनेश्वर में जगह मिल जाती तो वहां भी हेलीपैड बनाया जा सकता है लेकिन पातालभुवनेश्वर में जगह मिलना संभव नहीं है। वन विकास निगम के अध्यक्ष और धारचूला के पूर्व विधायक हरीश धामी का कहना है कि आपदाग्रस्त धारचूला विधानसभा क्षेत्र में पांच से अधिक हेलीपैड बनाने का प्रस्ताव शासन के सामने रखा गया है। जल्द ही इन पर काम शुरू हो जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे