कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी ख़बर है। कैलाश मानसरोवर यात्रा का जिम्मा संभालने वाला कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) इस बार कैलाश यात्रियों को गर्ब्यांग से नाभीढाग की यात्रा थार गाड़ियों से कराएगा। केएमवीएन के इस फैसले से कैलाश मानसरोवर की गर्ब्यांग से नाभीढाग यात्रा मार्ग में


कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिए अच्छी ख़बरकैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी ख़बर है। कैलाश मानसरोवर यात्रा का जिम्मा संभालने वाला कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) इस बार कैलाश यात्रियों को गर्ब्यांग से नाभीढाग की यात्रा थार गाड़ियों से कराएगा। केएमवीएन के इस फैसले से कैलाश मानसरोवर की गर्ब्यांग से नाभीढाग यात्रा मार्ग में 82 किलोमीटर की पैदल यात्रा सिर्फ 27 किलोमीटर की रह जाएगी। सरकार ने इस यात्रा के लिए 4 थार गाड़ियां कुमाऊं मंडल विकास निगम को उपलब्ध करा दी हैं। इन गाडियों 15 मई तक गुंजी पहुंचाएगा। कैलाश यात्री गर्ब्यांग से गुंजी तक का 9 किलोमीटर का सफर पैदल तय करेंगे। इसके बाद की गुंजी से कालापानी तक की यात्रा कैलाश यात्री थार गाड़ियों से करेंगे। गौरतलब है कि धारचूला के बाद आने-जाने में कैलाश यात्रा के दौरान यात्रियों को कुल 164 किलामीटर की यात्रा पैदल तय करनी पड़ती थी, अब गर्ब्यांग से नाभीढाग के बाच थार गाडियों के चलने से पैदल यात्रा सिर्फ 110 किलोमीटर की ही रह जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे