गुजरात के नवसारी में नदी में गिरी बस, 37 की मौत

  1. Home
  2. Country

गुजरात के नवसारी में नदी में गिरी बस, 37 की मौत

अहमदाबाद। गुजरात के नवसारी जिले में राज्य परिवहन की एक बस के एक पुल से पूर्णा नदी में गिर जाने से 37 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 अन्य घायल हो गए। नवसारी के पुलिस अधीक्षक एमएस भरदा ने बताया, ‘पूर्णा नदी पर 20 फुट ऊंचे पुल से बस के गिर जाने से 37


गुजरात के नवसारी में नदी में गिरी बस, 37 की मौत

गुजरात के नवसारी में नदी में गिरी बस, 37 की मौतअहमदाबाद। गुजरात के नवसारी जिले में राज्य परिवहन की एक बस के एक पुल से पूर्णा नदी में गिर जाने से 37 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 अन्य घायल हो गए। नवसारी के पुलिस अधीक्षक एमएस भरदा ने बताया, ‘पूर्णा नदी पर 20 फुट ऊंचे पुल से बस के गिर जाने से 37 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 अन्य घायल हो गए हैं।’ पुलिस हादसे की जांच कर रही है। हादसे में जीवित बचे कुछ यात्री और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुल से गुजरते वक्त बस चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पुल पर बनी लोहे की रेलिंग तोड़ती हुई नदी में गिर गई। घायल यात्रियों में से चार की हालत गंभीर है। घायलों को नवसारी के चार अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है। गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम की यह बस नवसारी से उकाई जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। भरदा ने कहा, ‘हम नहीं जानते कि बस में कितने लोग सवार थे लेकिन यह बताया गया है कि यह पूरी तरह भरी हुई थी।’

हादसे पर दुख जताते हुए गुजरात की मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने नवसारी के कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों से राहत और बचाव अभियान तेज करने और पीड़ितों तथा उनके रिश्तेदारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे