‘जिम कार्बेट पार्क’ की तर्ज पर विकसित होगी ‘नंधौर सेंचूरी’

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

‘जिम कार्बेट पार्क’ की तर्ज पर विकसित होगी ‘नंधौर सेंचूरी’

टनकपुर: जनसंवाद यात्रा के तहत चंपावत जिले के टनकपुर पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव हेमेश खर्कवाल ने क्षेत्र में भंडारण ना होने के चलते खनन में आ रही परेशानी से निजात दिलाने का मांग


‘जिम कार्बेट पार्क’ की तर्ज पर विकसित होगी ‘नंधौर सेंचूरी’

‘जिम कार्बेट पार्क’ की तर्ज पर विकसित होगी ‘नंधौर सेंचूरी’टनकपुर: जनसंवाद यात्रा के तहत चंपावत जिले के टनकपुर पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव हेमेश खर्कवाल ने क्षेत्र में भंडारण ना होने के चलते खनन में आ रही परेशानी से निजात दिलाने का मांग सीएम रावत से की। साथ ही कहा क्षेत्र में दो स्टोन क्रेशर लगाने की भी मांग की। उन्होंने बनबसा एवं टनकपुर क्षेत्र में नजूल भूमि में कच्ची झोपडियों में निवास कर रहे गरीब लोगों को मालिकाना हक दिलाकर पक्के आवास मुहैया कराने की भी सीएम रावत से मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि टनकपुर को एक एज्यूकेशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही नंधौर सेंचूरी को जिम कार्बेट पार्क की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में ना सिर्फ पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे