टिहरी में वॉटर स्पोर्टस के साथ लैंड एडवेंचर स्पोर्टस की हुई शुरुआत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

टिहरी में वॉटर स्पोर्टस के साथ लैंड एडवेंचर स्पोर्टस की हुई शुरुआत

उत्तराखंड के टिहरी में राजीव गांधी साहसिक खेल अकादमी में अब वॉटर स्पोर्टस के साथ पहली बार लैंड एडवेंचर स्पोर्टस की भी शुरूआत हो गई है। केंद्र सरकार द्वारा टिहरी झील डेवलेपमेंट मैगा प्रोजेक्ट के तहत 2012 में स्वीकृत राजीव गांधी साहसिक खेल अकादमी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। करीब 4 करोड़ की


टिहरी में वॉटर स्पोर्टस के साथ लैंड एडवेंचर स्पोर्टस की हुई शुरुआत

टिहरी में वॉटर स्पोर्टस के साथ लैंड एडवेंचर स्पोर्टस की हुई शुरुआतउत्तराखंड के टिहरी में राजीव गांधी साहसिक खेल अकादमी में अब वॉटर स्पोर्टस के साथ पहली बार लैंड एडवेंचर स्पोर्टस की भी शुरूआत हो गई है। केंद्र सरकार द्वारा टिहरी झील डेवलेपमेंट मैगा प्रोजेक्ट के तहत 2012 में स्वीकृत राजीव गांधी साहसिक खेल अकादमी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। करीब 4 करोड़ की लागत से निर्मित राजीव गांधी साहसिक खेल अकादमी गोवा के बाद पूरे भारत में वॉटर एडवेंचर स्पोर्टस का दूसरा सर्टिफाइड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होगा, जहां पर वॉटर, लैंड और एरो एडवेंचर स्पोर्टस का संचालन के साथ ही ट्रेनिंग भी दी जाएगी। राजीव गांधी साहसिक खेल अकादमी में साहसिक पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित 10 दिवसीय इस ट्रेनिंग  कैंप में शुरुआती तौर पर 30 युवक-युवतियों के बैच को माउंटेनियर, रॉक क्लाइबिंग, रिवर क्रासिंग, जुमारिंग, ट्रैकिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे