टी 20 | भारत ने श्रीलंका को 69 रनों से दी मात

  1. Home
  2. Sports

टी 20 | भारत ने श्रीलंका को 69 रनों से दी मात

रांची में खेले गए दूसरे टी 20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 69 रनों से करारी मात देने के साथ ही सीरीज में बराबरी कर ली है। तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों टीम एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। सीरीज का फैसला विशाखापटनम में खेले जाने वाले तीसरे और अखिरी टी 20


रांची में खेले गए दूसरे टी 20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 69 रनों से करारी मात देने के साथ ही सीरीज में बराबरी कर ली है। तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों टीम एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। सीरीज का फैसला विशाखापटनम में खेले जाने वाले तीसरे और अखिरी टी 20 मैच में होगा। रांची में खेले गए दूसरे मैच में 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना पाई। भारत की ओर से अश्विन ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए, वहीं आशीष नेहरा, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए।

25 गेंदों में 51 रन बनाने वाले शिखर धवन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। रांची में शिखर धवन ने तूफानी पारी खेली और श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों में फिफ्टी बनाई। यह पारी कम गेंदों के लिहाज से पांचवें नंबर पर है, वहीं सबसे अधिक तीन बार युवराज सिंह ने यह कमाल किया है। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। भारत की पारी के समय पांड्या (27), सुरेश रैना (30) और युवराज सिंह (0) को तेज गेंदबाज तिसारा परेरा ने लगातार गेंदों पर आउट करके हैट्रिक पूरी की। उनके अलावा दुशमंता चमीरा ने 4 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिए। टी-20 क्रिकेट में यह चौथा मौका है जब किसी गेंदबाज ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए हैं। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के ब्रेट ली (विरुद्ध बांग्‍लादेश, 2007-08), न्‍यूजीलैंड के जैकब ओरम (विरुद्ध श्रीलंका, 2009)और न्‍यूजीलैंड के ही टिम साउदी (विरुद्ध पाकिस्‍तान, 2010-11) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे