देशभर में आचार्यकुलम खोलेगा पतंजलि योगपीठ: आचार्य बालकृष्ण

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

देशभर में आचार्यकुलम खोलेगा पतंजलि योगपीठ: आचार्य बालकृष्ण

योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ ने पूरे देश में अब आचार्यकुलम खोलने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। हरियाणा के बाद छत्तीसगढ़ और सिक्किम में भी पतंजलि योगपीठ अब आचार्यकुलम खोलने जा रहा है। पतंजलि योगपीठ की योजना है कि सभी राज्यों में एक-एक आचार्यकुलम खोलने के बाद जनपदों में भी यह


देशभर में आचार्यकुलम खोलेगा पतंजलि योगपीठ: आचार्य बालकृष्ण

देशभर में आचार्यकुलम खोलेगा पतंजलि योगपीठ: आचार्य बालकृष्णयोगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ ने पूरे देश में अब आचार्यकुलम खोलने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। हरियाणा के बाद छत्तीसगढ़ और सिक्किम में भी पतंजलि योगपीठ अब आचार्यकुलम खोलने जा रहा है। पतंजलि योगपीठ की योजना है कि सभी राज्यों में एक-एक आचार्यकुलम खोलने के बाद जनपदों में भी यह शिक्षण संस्था खोली जाएगी। पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि भारतीय पद्धति की शिक्षा से जुड़ा एक केंद्रीय बोर्ड बनाने की योजना भी आगे बढ़ गई है। आचार्य बालकृष्ण के अनुसार इसकी आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। देश में ऐसे अनेक प्रतिष्ठान हैं जो भारतीय और आधुनिक शिक्षण प्रणाली को मिलाकर शिक्षा दे रहे हैं। इन शिक्षण संस्थानों में देश के कई गुरुकुल भी शामिल हैं। यहां प्राच्य और नवीन को मिलाकर आधुनिक के साथ प्राचीन मूल्य भी छात्रों को सिखाए जाते हैं, लेकिन प्राचीन मूल्यों की परीक्षा कहीं नहीं होती।

देश में जितने भी बोर्ड हैं वे प्राचीन विधाओं की परीक्षा नहीं लेते। परिणाम स्वरूप तीरंदाजी, संस्कृत, शारीरिक सौष्ठव, योग आदि की परीक्षाएं भी आवश्यक हैं। इसीलिए नए बोर्ड का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था। आचार्य बालकृष्ण ने कहा भारत को यदि विश्व गुरु बनना है तो ऋषि मुनियों द्वारा दिए गए ज्ञान को सम्मान देना होगा। आचार्यकुलम की स्थापना प्राचीन और नवीन का मिश्रण कर की गई है। ऐसे संस्थानों के लिए सीबीएसई की तरह केंद्र स्तर पर शीघ्र नया बोर्ड गठित हो जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे