नैनीसार में जिंदल ग्रुप को भू-आवंटन की होगी जांच, भाजपा ने कहा निरस्त हो आवंटन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

नैनीसार में जिंदल ग्रुप को भू-आवंटन की होगी जांच, भाजपा ने कहा निरस्त हो आवंटन

अल्मोड़ा के नैनीसार में जिदंल ग्रुप को जमीन आवंटन मामले में लगातार उठते विरोध के स्वर के बीच मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नैनीसार मामले की भी जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नैनीसार जमीन मामले की जांच के लिए कमीश्नर कुमाऊं को निर्देशित किया गया है। कुमाऊं कमीश्नर 15 दिनों में अपनी


अल्मोड़ा के नैनीसार में जिदंल ग्रुप को जमीन आवंटन मामले में लगातार उठते विरोध के स्वर के बीच मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नैनीसार मामले की भी जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नैनीसार जमीन मामले की जांच के लिए कमीश्नर कुमाऊं को निर्देशित किया गया है। कुमाऊं कमीश्नर 15 दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। वहीं भाजपा ने जांच को नौटंकी करार देते हुए कहा कि सरकार को पहले आवंटन निरस्त करना चाहिए, उसके बाद जांच की बात करनी चाहिए।

नैनीसार में जिंदल ग्रुप को भू-आवंटन की होगी जांच, भाजपा ने कहा निरस्त हो आवंटनमुख्यमंत्री नैनीसार मामले में फैसले का बचाव करते हुए कहा कि रोजगार, बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य के अवसरों के अभाव में पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन होता है। हमने पर्वतीय क्षेत्रों उत्कृष्ट स्तर की शैक्षणिक संस्थानों व अस्पतालों की स्थापना के लिए निजी निवेश हेतु भूमि देने के संबंध में नीति बनाई है। नैनीसार में भूमि का आवंटन उसी नीति के तहत किया गया है। इसमें 30 प्रतिशत प्रवेश स्थानीय नागरिकों व कर्मचारियों के लिए रखे गई हैं। इसमें घ श्रेणी में 90 प्रतिशत व ग श्रेणी में 50 प्रतिशत नौकरी स्थानीय लोगों को दी जाएंगी। सीएम रावत ने कहा कि एक बड़े शिक्षण संस्थान की स्थापना से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे