पाकिस्तान को लड़ाकू विमान देगा अमेरिका, भारत ने जताई आपत्ति

  1. Home
  2. Country

पाकिस्तान को लड़ाकू विमान देगा अमेरिका, भारत ने जताई आपत्ति

पाकिस्तान को लड़ाकू विमानों की प्रस्तावित बिक्री रोकने की अमेरिकी सांसदों की मांग के बावजूद ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने के अपने फैसले के बारे में अमेरिकी कांग्रेस को अधिसूचित किया है। अमेरिका के इस निर्णय पर भारत ने निराशा जताई है और इस तर्क से सहमत नहीं है कि


पाकिस्तान को लड़ाकू विमान देगा अमेरिका, भारत ने जताई आपत्ति
पाकिस्तान को लड़ाकू विमान देगा अमेरिका, भारत ने जताई आपत्तिपाकिस्तान को लड़ाकू विमानों की प्रस्तावित बिक्री रोकने की अमेरिकी सांसदों की मांग के बावजूद ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने के अपने फैसले के बारे में अमेरिकी कांग्रेस को अधिसूचित किया है। अमेरिका के इस निर्णय पर भारत ने निराशा जताई है और इस तर्क से सहमत नहीं है कि इस प्रकार के हथियारों के हस्तांतरण से आतंकवाद से निपटने में मदद मिलेगी। पाकिस्तान को एफ-16 विमानों की बिक्री पर अपनी नाराजगी और आपत्ति जाहिर करने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजदूत को तलब करने का निर्णय लिया है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों ही दलों के प्रभावशाली सांसदों के बढ़ते विरोध के बावजूद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस को अधिसूचित किया है कि वह पाकिस्तान सरकार को एफ-16 ब्लॉक52 विमान, उपकरण, प्रशिक्षण और साजोसामान से जुड़े सहयोग वाली विदेशी सैन्य बिक्री करने को मंजूरी दे रहा है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को एफ-16 विमानों की बिक्री पर अपनी नाखुशी जाहिर करने के लिए भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा को साउथ ब्लॉक तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तान को एफ-16 विमान बेचने के अमेरिका के फैसले से भारत निराश है। हम इस तर्क से सहमत नहीं है कि इस तरह के आर्म्स डील से आतंकवाद से निपटने में मदद मिलेगी। इस डील के तहत अमेरिका 70 करोड़ डॉलर में पाकिस्तान को लड़ाकू विमान देगा। यह विमान हर तरह के मौसम में हमला करने के काबिल हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे