प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सील किया खटीमा फाइबर्स का बॉयलर प्लांट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सील किया खटीमा फाइबर्स का बॉयलर प्लांट

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने गुरुवार को खटीमा फाइबर्स के बायलर प्लांट के मुख्य मशीन को सील कर दिया। साथ ही टीम ने जांच के लिए पर्यावरण संतुलन के मानकों के विरुद्ध चल रहे कारखाने के बॉयलर प्लांट से निकलने वाली राख और धुएं के नमूने भी लिए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के


प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सील किया खटीमा फाइबर्स का बॉयलर प्लांट

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सील किया खटीमा फाइबर्स का बॉयलर प्लांटकेन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने गुरुवार को खटीमा फाइबर्स के बायलर प्लांट के मुख्य मशीन को सील कर दिया। साथ ही टीम ने जांच के लिए पर्यावरण संतुलन के मानकों के विरुद्ध चल रहे कारखाने के बॉयलर प्लांट से निकलने वाली राख और धुएं के नमूने भी लिए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अधिकारी राकेश केसरी ने बताया कि यदि जांच में सब सही पाया जाएगा तो सील तोड़ दी जाएगी। वहां राजस्व निरीक्षक गिरवर सिंह, जीएम अचल शर्मा, पटवारी मोईद्दीन, लक्ष्मण सिंह चम्याल, भूपाल सिंह अधिकारी, मोहन सिंह आदि थे। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदूषण के चलते कारखाने का यह प्लांट सील किया गया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे