बोर्ड परीक्षाओं से पहले CBSE ने परीक्षार्थियों के लिए शुरु की हेल्पलाईन

  1. Home
  2. Uttarakhand

बोर्ड परीक्षाओं से पहले CBSE ने परीक्षार्थियों के लिए शुरु की हेल्पलाईन

एक मार्च से दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षार्थियों की मदद के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज से हेल्पलाइन सेवा शुरू कर दी है। परीक्षार्थी और अभिभावक इस टोल फ्री नंबर 1800118004 पर कॉल करके किसी भी तरह की मदद ले सकते हैं। इस नंबर पर देश-विदेश के 76 विशेषज्ञ


 

एक मार्च से दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षार्थियों की मदद के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज से हेल्पलाइन सेवा शुरू कर दी है। परीक्षार्थी और अभिभावक इस टोल फ्री नंबर 1800118004 पर कॉल करके किसी भी तरह की मदद ले सकते हैं। इस नंबर पर देश-विदेश के 76 विशेषज्ञ काउंसर हमेशा उपलब्ध रहेंगे। इस बार 60 काउंसलर भारत से हैं, जबकि 16 काउंसलर विदेशी केंद्रों के हैं। ये विदेशी काउंसलर नेपाल, जापान, सऊदी अरब, यूएई और कुवैत में हैं. इस बार भी दिव्यांग श्रेणी के अंतर्गत अलग से विशेषज्ञ काउंलर्स उपलब्ध हैं। सीबीएसई की यह टोल फ्री सुविधा सुबह आठ से रात 10 बजे तक चालू रहेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे