मां पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को डंपर ने रौंदा, 11 की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

मां पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को डंपर ने रौंदा, 11 की मौत

टनकपुर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) टनकपुर में एक दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। जानकारी के अनुसार मां पूर्णागिरि दर्शन को बरेली से डोला लेकर पैदल आ रहे करीब 250 लोगों को सुबह करीब पांच बजे सितारगंज से टनकपुर


मां पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को डंपर ने रौंदा, 11 की मौत

टनकपुर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) टनकपुर में एक दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।

जानकारी के अनुसार मां पूर्णागिरि दर्शन को बरेली से डोला लेकर पैदल आ रहे करीब 250 लोगों को सुबह करीब पांच बजे सितारगंज से टनकपुर को आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने रौंद दिया।

इस भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस औऱ प्रशासन की टीम के साथ आर्मी के जवान भी पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा गया।

मां पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को डंपर ने रौंदा, 11 की मौत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृत आत्माओं की शांति की कामना करता हूं। घायलों के त्वरित व उचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे