मुख्यमंत्री रावत ने 682.27 लाख रु. की लागत से बने 5 मोटर मार्गों का किया शिलान्यास

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

मुख्यमंत्री रावत ने 682.27 लाख रु. की लागत से बने 5 मोटर मार्गों का किया शिलान्यास

सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उप तहसील पावकी देवी का उदघाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री रावत ने राजकीय महाविद्यालय, पशुचिकित्सालय, आईटीआई और राजकीय इंटर कॉलेज बौराई गांव का उदघाटन, राजकीय उच्चतर विद्यालय ल्वैल के भवन का लोकार्पण व 682.27 लाख रु की लागत से बने 26.150 किमी के पांच मोटर मार्गो का शिलान्यास भी


मुख्यमंत्री रावत ने 682.27 लाख रु. की लागत से बने 5 मोटर मार्गों का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री रावत ने 682.27 लाख रु. की लागत से बने 5 मोटर मार्गों का किया शिलान्याससोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उप तहसील पावकी देवी का उदघाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री रावत ने राजकीय महाविद्यालय, पशुचिकित्सालय, आईटीआई और राजकीय इंटर कॉलेज बौराई गांव का उदघाटन, राजकीय उच्चतर विद्यालय ल्वैल के भवन का लोकार्पण व 682.27 लाख रु की लागत से बने 26.150 किमी के पांच मोटर मार्गो का शिलान्यास भी किया। जिनमे 2.150 किमी नई-मिण्डाथ,10 किमी गूलर-सालव-भगवासेरा-घेरधार-जमोला, 10 किमी कौडियाला-गंगलसी, 2 किमी नौडू-काटल,2 किमी सिलकणी मोटर मार्ग शामिल है। मुख्यमंत्री रावत ने राजकीय इंटर कॉलेज पावकीदेवी का नाम स्वतंत्रता सेनानी शिवानन्द रतूडी के नाम पर, आईटीआई भवन का नाम शहीद चैन सिंह के नाम पर, हाई-स्कूल का नाम कारगील शहीद जगत सिंह के नाम पर रखे जाने की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पावकीदेवी मे लोनिवि का निरीक्षण भवन बनाए जाने की भी घोषणा करने के साथ ही पावकीदेवी मन्दिर के सौन्दर्यकरण  के लिए 20 लाख रु. देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाविद्यालय पावकीदेवी का भवन वर्ष 2016-17 में बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि नव-सृजित उप-तहसील को जल्द गतिशील बनाएं ताकि क्षेत्रीय जनता को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सकें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे