राष्ट्रीय मतदाता दिवस जन शक्ति की पुष्टि करता हैः प्रणब मुखर्जी

  1. Home
  2. Country

राष्ट्रीय मतदाता दिवस जन शक्ति की पुष्टि करता हैः प्रणब मुखर्जी

गणतंत्र दिवस के साथ ही देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी मनाया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मतदाताओं द्वारा अपनी नियति निर्धारित करने के लिए स्वतंत्रता से प्रतिनिधि चुनने की लोक शक्ति की पुष्टि करता है। निर्वाचन आयोग को सफलतापूर्वक राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के लिए बधाई देते हुए


राष्ट्रीय मतदाता दिवस जन शक्ति की पुष्टि करता हैः प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस जन शक्ति की पुष्टि करता हैः प्रणब मुखर्जीगणतंत्र दिवस के साथ ही देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी मनाया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मतदाताओं द्वारा अपनी नियति निर्धारित करने के लिए स्वतंत्रता से प्रतिनिधि चुनने की लोक शक्ति की पुष्टि करता है। निर्वाचन आयोग को सफलतापूर्वक राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के लिए बधाई देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि आयोग ने वोट के महत्व के बारे में जागरुकता फैला कर सराहनीय कार्य किया है। एक समारोह में मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. नसीम जैदी ने राष्ट्रपति को ‘बिलिफ इन बैलेट’ नामक पुस्तक की पहली प्रति भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोक शक्ति को समर्पित है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में लोगों की उत्साहजनक भागीदारी स्वस्थ्य लोकतंत्र के महत्वपूर्ण है । डॉ. जैदी ने कहा कि चुनाव आयोग ने बेहतर चुनाव प्रबंधन की हमेशा कोशिश की है। 26 जनवरी निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस भी है। इसी दिन 1950 में निर्वाचन आयोग स्थापित किया गया था ।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे