रेलवे ने कबाड़ से की 3000 करोड़ की कमाई

  1. Home
  2. Country

रेलवे ने कबाड़ से की 3000 करोड़ की कमाई

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने कबाड़ की ऑनलाइन नीलामी से पिछले वित्त वर्ष में तीन हजार करोड़ रुपये की कमाई की है। रेलवे ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत कबाड़ नीलामी के लिए ऑनलाइन नीलामी को अनिवार्य कर दिया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने कबाड़ की नीलामी के लिए 100


नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने कबाड़ की ऑनलाइन नीलामी से पिछले वित्त वर्ष में तीन हजार करोड़ रुपये की कमाई की है। रेलवे ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत कबाड़ नीलामी के लिए ऑनलाइन नीलामी को अनिवार्य कर दिया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने कबाड़ की नीलामी के लिए 100 फीसदी ई-नीलामी को लागू किया है। ई नीलामी से 2014-15 में 3000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अर्जित हुई।’ ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत संभावित कबाड़ विक्रेताओं को अखिल भारतीय स्तर पर साथ-साथ बोली लगानी होती है। रेलवे हर साल सार्वजनिक नीलामी के जरिये हजारों टन कबाड़ बेचती है जिसमें 15 हजार वैगन, 1200 कोच, 80-100 लोकोमोटिव शामिल हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे