लापरवाही पर अपर सचिव ह्यांकी ने कई इंजीनियरों को किया निलंबित

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

लापरवाही पर अपर सचिव ह्यांकी ने कई इंजीनियरों को किया निलंबित

अपर सचिव, लोक निर्माण विभाग, अरविन्द् सिंह ह्यांकी ने बताया कि जनपद चम्पावत में विश्व बैंक पोषित बाराकोट-सिमलखेत मोटर मार्ग, ललुआपानी बनलेख मोटर मार्ग, पुनावे सिप्टी न्यारी मोटर मार्ग के निर्माण के अन्तर्गत चल रहे कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त पाया गया गया कि प्रश्नगत मोटर मार्ग में कार्य गुणवत्तापूर्वक नही हो रहे है।


अपर सचिव, लोक निर्माण विभाग, अरविन्द् सिंह ह्यांकी ने बताया कि जनपद चम्पावत में विश्व बैंक पोषित बाराकोट-सिमलखेत मोटर मार्ग, ललुआपानी बनलेख मोटर मार्ग, पुनावे सिप्टी न्यारी मोटर मार्ग के निर्माण के अन्तर्गत चल रहे कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त पाया गया गया कि प्रश्नगत मोटर मार्ग में कार्य गुणवत्तापूर्वक नही हो रहे है।

उन्होंने बताया कि उक्त मोटर मार्ग के निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्वक कार्य न कराये जाने, शिथिलता बरते जाने तथा कर्तव्यों का निर्वह्न सही ढ़ंग से न किये जाने के कारण प्रथमदृष्टिया दोषी पाये गये संबंधित अधिशासी अभियंता वल्र्ड बैंक खण्ड, लोनिवि, चम्पावत चतुर लाल, सहायक अभियन्ता वल्र्ड बैंक खण्ड, लोनिवि चम्पावत शरद कुमार एवं कनिष्ठ अभियन्ता अरूण वर्मा को निलम्बित किया गया है। उन्होंने बताया कि कनिष्ठ अभियन्ता श्री वर्मा के संबंध में कार्यवाही प्रमुख अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त अभियन्ताओं के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत मुख्य अभियन्ता स्तर-2, लोक निर्माण विभाग, पिथौरागढ़ को जांच अधिकारी नामित किया गया है। अपर सचिव लोनिवि श्री ह्यांकी ने बताया कि प्रश्नगत मोटर मार्गं में supervision कार्यों में Deficiencies पर consultancy Firm “M/s Yong ma Engineering Co. Ltd in Association with sterling Indo Tech Constants (P)” के विरूद्ध अधिकतम 05 प्रतिशत की सीमा तक रू. 24,35,750.00 की पेनाल्टी लगा दी गई है तथा भविष्य के लिए चेतावनी भी दे दी गई है कि यदि फर्म द्वारा अपनी सेवा में सुधार नही लाया जाता है तो फर्म का एग्रीमेंट निरस्त करते हुए उसे कार्य करने हेतु डेबर (Debar)  कर दिया जायेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे