वित्त मंत्री जेटली को उम्मीद, जल्द पारित होगा GST

  1. Home
  2. Country

वित्त मंत्री जेटली को उम्मीद, जल्द पारित होगा GST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज उम्मीद जताई कि विपक्षी दल ‘बात समझेंगे’ और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जल्दी ही एक हकीकत बनेगा। जीएसटी पर संविधान संशोधन विधेयक राज्य सभा में अटका है जहां मौजूदा सरकार का बहुमत नहीं है। जेटली ने कहा कि ‘ज्यादातर राजनीतिक दल जीएसटी का समर्थन कर रहे हैं और


वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज उम्मीद जताई कि विपक्षी दल ‘बात समझेंगे’ और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जल्दी ही एक हकीकत बनेगा। जीएसटी पर संविधान संशोधन विधेयक राज्य सभा में अटका है जहां मौजूदा सरकार का बहुमत नहीं है। जेटली ने कहा कि ‘ज्यादातर राजनीतिक दल जीएसटी का समर्थन कर रहे हैं और मुझे भरोसा है कि बाकी दलों को भी बात समझ में आएगी और यह कानून जल्दी ही वास्तविकता बनेगा।  वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्यक्ष कराधान प्रणाली को भी दुरुस्त करने में लगी है। जेटली ने कहा कि सुधार निरंतर प्रक्रिया है और इसमें कोई विराम बिंदु नहीं होता है क्योंकि समय के साथ नई चुनौतियां आती है और यह प्रक्रिया बराबर चलती रहती है। जीएसटी में उत्पाद शुल्क, सेवा शुल्क और बिक्री समेत सभी अप्रत्यक्ष कर समाहित हो जाएंगे। सरकार इसे पहली अप्रैल, 2016 से लागू करना चाहती है। यह विधेयक राज्य सभा में अटका है क्योंकि कांग्रेस इसमें कुछ ऐसे बदलाव चाहती है जिनको लेकर गहरे मतभेद हैं। इनमें से एक मांग जीएसटी की पर संविधान संशोधन में ही अधिकतम सीमा लगाने की मांग भी है। कांग्रेस पार्टी वस्तुओं की अंतरराज्यीय आवाजाही पर एक प्रतिशत कर के प्रस्ताव को हटाने और अंतरराज्यीय विवाद निपटान के लिए न्यायिक समिति के गठन का प्रावधान की मांग कर रही है। संसद का बजट अधिवेशन 23 फरवरी को शुरू होने जा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे