वॉर मैमोरियल बनाएगी उत्तराखंड सरकार

  1. Home
  2. Uttarakhand

वॉर मैमोरियल बनाएगी उत्तराखंड सरकार

देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को भूतपूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक बलों के साथ आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना। सीएम रावत ने कहा कि राज्य के विकास में भूतपूर्व सैनिकों की अहम भूमिका है। मुख्यमंत्री रावत ने राज्य के विकास व सैनिक कल्याण के लिए भी


वॉर मैमोरियल बनाएगी उत्तराखंड सरकार

वॉर मैमोरियल बनाएगी उत्तराखंड सरकारदेहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को भूतपूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक बलों के साथ आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना। सीएम रावत ने कहा कि राज्य के विकास में भूतपूर्व सैनिकों की अहम भूमिका है। मुख्यमंत्री रावत ने राज्य के विकास व सैनिक कल्याण के लिए भी भूतपूर्व सैनिकों से सुझाव मांगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्द्ध सैनिक बलों के भूतपूर्व सैनिकों हेतु अलग से विभागीय ढांचा तैयार किया गया है इस हेतु 2 करोड़ रूपये की धनराशि भी जारी की गई है, एवं जल्द ही निदेशक एवं उपनिदेशक की तैनाती की जायेगी। इसमें उपनिदेशक पद पर महिला की तैनाती की बात कही। उन्होने कहा की वाहन की खरीद पर वैट की छूट देने के सम्बंध में आगामी बजट में इस बात का ध्यान रखा जायेगा। भूतपूर्व सैनिकों की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में त्रिमासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा। उन्होने प्रत्येक जनपद में सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों के मामलों के निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी को निर्देशित करने का निर्देश मुख्य सचिव को दिए। उन्होने कहा कि वार मैमोरियल बनाने हेतु राज्य सरकार हर तरफ से तैयार है अगर केन्द्र सरकार इसमें मदद करती है तो उनका धन्यवाद देते है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे