शादी-बीमारी एवं गौरादेवी कन्याधन योजना होगी ऑनलाइऩ : हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand

शादी-बीमारी एवं गौरादेवी कन्याधन योजना होगी ऑनलाइऩ : हरीश रावत

राज्य सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेशन, किसान पेंशन तथा विकलांग भरण पोषण पेंशन एवं छात्रवृत्ति (कक्षा 9 से 12 एवं उससे ऊपर की समस्त कक्षाओं) प्रदेश एवं प्रदेश से बाहर अध्ययन छात्रों को छात्रवृत्ति योजना को ऑनलाइन कर दिया गया है। सरकार के इस प्रयास से लाभार्थियों


शादी-बीमारी एवं गौरादेवी कन्याधन योजना होगी ऑनलाइऩ : हरीश रावत

शादी-बीमारी एवं गौरादेवी कन्याधन योजना होगी ऑनलाइऩ : हरीश रावतराज्य सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेशन, किसान पेंशन तथा विकलांग भरण पोषण पेंशन एवं छात्रवृत्ति (कक्षा 9 से 12 एवं उससे ऊपर की समस्त कक्षाओं) प्रदेश एवं प्रदेश से बाहर अध्ययन छात्रों को छात्रवृत्ति योजना को ऑनलाइन कर दिया गया है। सरकार के इस प्रयास से लाभार्थियों को इन योजनाओं की अनुदान की धनराशि का वितरण प्रभावी एवं पारदर्शिता के साथ सीधे लाभार्थी के बैंक अथवा डाकघर खातों के माध्यम से होगा। इसके साथ ही शादी-बीमारी एवं गौरादेवी कन्याधन योजना को भी शीघ्र ही ऑनलाइन किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को सीएम आवास न्यू कैंट रोड देहरादून में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित पुरस्कार कार्यक्रम के अवसर पर कही। समाज कल्याण की इन योजनाओं को ऑनलाइन करने में योगदान देने वाले आई.टी. सेल और एन.आई.सी. के अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सम्मानित किया गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे