शासन ने किए अधिकारियों के पदभार में फेरबदल

  1. Home
  2. Uttarakhand

शासन ने किए अधिकारियों के पदभार में फेरबदल

उत्तराखंड शासन ने अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा, सचिवालय प्रशासन(विविध), निर्वाचन, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निदेशक एनआरएचएम तथा परियोजना निदेशक उत्तराखण्ड हैल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट डा. नीरज खैरवाल को अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा, सचिवालय प्रशा.(विविध), निर्वाचन तथा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पदभार से अवमुक्त किया गया है जबकि उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे। संयुक्त सचिव


उत्तराखंड शासन ने अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा, सचिवालय प्रशासन(विविध), निर्वाचन, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निदेशक एनआरएचएम तथा परियोजना निदेशक उत्तराखण्ड हैल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट डा. नीरज खैरवाल को अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा, सचिवालय प्रशा.(विविध), निर्वाचन तथा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पदभार से अवमुक्त किया गया है जबकि उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।

संयुक्त सचिव कार्मिक अतर सिंह ने बताया है कि अपर सचिव श्रम एवं सेवायोजन, प्रशिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षा, परियोजना निदेशक पीआईयू, यूईपीए, एडीबी, अपर मुख्य अधिकारी, यूसीएडीए तथा निदेशक प्रशिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षा डा. पंकज कुमार पाण्डेय को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। अपर सचिव लघु सिंचाई तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति रणवीर सिंह चैहान को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव निर्वाचन तथा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अतिरिक्त पदभार सौंपे गए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे