शेयर बाजार में मची हलचल से परेशान होेने की जरूरत नहीं : अरूण जेटली

  1. Home
  2. Country

शेयर बाजार में मची हलचल से परेशान होेने की जरूरत नहीं : अरूण जेटली

बजट से ठीक पहले शेयर बाजार में मची हलचल पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने निवेशकों और देश वासियों को भरोसा दिलाया है कि इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। शेयर बाजार में यह बेचैन अस्थायी है और जल्द ही इससे निजात मिल जाएगी। पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ा बदलाव देखने


बजट से ठीक पहले शेयर बाजार में मची हलचल पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने निवेशकों और देश वासियों को भरोसा दिलाया है कि इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। शेयर बाजार में यह बेचैन अस्थायी है और जल्द ही इससे निजात‌ मिल जाएगी। पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ा बदलाव देखने में आ रहा है, जिसकी वजह से पूरी दुनिया में इसका असर देखने को मिल रहा है। भारतीय बाजार में जो बदलाव देखने को मिल रहा है वो इसका ही संकेत है। इसको लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। जहां तक भारत का संबंध है वहां सावर्जनिक बैकों के संबंध में मीडिया में कुछ चीजें चल रही हैं। रिजर्व बैंक अपने स्तर पर बैंकों की हालत में सुधार करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया कि वैश्विक स्तर पर बेशक नरमी का रुख बना हुआ है लेकिन सरकार आर्थिक वृद्धि में सुधार के प्रयास जारी रखेगी। सरकार भी बैकों की हालत सुधारने के लिए अपने स्तर पर कुछ कदम उठाने जा रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार निजी क्षेत्र के बैकों की हालत सुधारने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। दिवालियापन के कानून पर भी सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है। उन्होंने निवेशकों को भी सलाह दी कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे बदलावों के बीच ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे