संवासिनियों के लिए नंगे पैर चल रहे हैं ‘आप’ नेता सोमेश

  1. Home
  2. Dehradun

संवासिनियों के लिए नंगे पैर चल रहे हैं ‘आप’ नेता सोमेश

आम आदमी पार्टी ने देहरादून नारी निकेतन में मौजूद संवासिनियों को उनके मूल स्थान वापस भेजे जाने और मानसिक रूप से विक्षिप्त संवासिनियों को ऐसे स्थान पर रखे जाने की मांग की है, जहां पर उनके लिए पूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हों। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड यूथ विंग के प्रदेश प्रभारी सोमेश बुड़ाकोटि ने ये


आम आदमी पार्टी ने देहरादून नारी निकेतन में मौजूद संवासिनियों को उनके मूल स्थान वापस भेजे जाने और मानसिक रूप से विक्षिप्त संवासिनियों को ऐसे स्थान पर रखे जाने की मांग की है, जहां पर उनके लिए पूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हों। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड यूथ विंग के प्रदेश प्रभारी सोमेश बुड़ाकोटि ने ये मांगे पूरी ना होने तक नंगे पांव ही रहने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि देहरादून के नारी निकेतन में संवासिनी के यौन उत्पीड़न के एक मामले के उजागर होने के बाद से ही नारी निकेतन राजनीति का मुद्दा बना हुआ है। इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी लगातार सरकार को घेरने में जुटी हुई है। भाजपा जहां इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही है, तो अब ‘आप’ ने भी इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है।

आम आदमी पार्टी के सोमेश बुड़ाकोटि ने संवासिनियों को उनके मूल स्थान भेजे जाने और उनके लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर नंगे पांव चलने का फैसला लिया है। सोमेश का आरोप है कि नारी निकेतन में केवल 50 संवासिनियों को रखने की व्यवस्था है लेकिन वर्तमान में यहां पर 134 संवासिनियों को रखा गया है। सोमेश का ये भी कहना है कि नारी निकेतन में 103 संवासिनियां मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं, ऐसे में इसका असर इनके साथ रखी गई सामान्य संवासिनियों पर भी पड़ता है। उन्होंने मांग कि है कि मेंटल हेल्थ एक्ट 1987 व इंडियन ल्यूनेसी एक्ट 1912 के अनुसार नारी निकेतन में संवासिनियों को रखने की व्यवस्था की जाए। सोमेश ने नारी निकेतन में संवासिनियों की वर्तमान हालत के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार के साथ ही भाजपा को भी बराबर का जिम्मेदार ठहराया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे