सुरेश रैना, राज बब्बर जैसी हस्तियां भी मांग रही 50 हजार की पेंशन

  1. Home
  2. Sports

सुरेश रैना, राज बब्बर जैसी हस्तियां भी मांग रही 50 हजार की पेंशन

लखनऊ: आप को जानकर हैरानी होगी लेकिन क्रिकेटर सुरेश रैना, कांग्रेस नेता राज बब्बर, अभिनेता जिम्मी शेरगिल, अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी ने यशभारती पेंशन के लिए आवेदन भरा है। उत्तर प्रदेश सरकार को मिले आवेदनों से तो यही मालूम पड़ता है जिसके तहत कई हस्तियों ने यशभारती पेंशन के लिए आवेदन भरा है। दरअसल उत्तर प्रदेश


लखनऊ: आप को जानकर हैरानी होगी लेकिन क्रिकेटर सुरेश रैना, कांग्रेस नेता राज बब्बर, अभिनेता जिम्मी शेरगिल, अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी ने यशभारती पेंशन के लिए आवेदन भरा है। उत्तर प्रदेश सरकार को मिले आवेदनों से तो यही मालूम पड़ता है जिसके तहत कई हस्तियों ने यशभारती पेंशन के लिए आवेदन भरा है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने यशभारती पेंशन योजना, यश भारती और पद्म सम्मान पाने वाले उन लोगों के लिए शुरू की थी जिनका जन्मस्थान या कर्मभूमि उत्तर प्रदेश में रही हो। बताया जा रहा है कि राज्य के संस्कृति विभाग को 108 ऐसे लोगों की ओर से आवेदन आए हैं, जिन्होंने 50 हजार मासिक पेंशन के लिए नाम दिया है। इन सभी कलाकारों को राज्य सरकार की ओर से यश भारती सम्मान से नवाज़ा गया था। बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन को भी यह सम्मान दिया जा चुका है लेकिन उन्होंने पेंशन लेने से मना कर दिया है।

हालांकि अधिकारियों के मुताबिक इसे पाने के लिए गरीब होना ज़रूरी नहीं है, वहीं कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस पर कुछ और बात कर चुके हैं। इस मुद्दे पर छिड़ी बहस के बीच अखिलेश यादव ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह पेंशन केवल जरूरतमंद लोगों को ही दी जाएगी। पुरस्कार पाने वालों को स्वत: पेंशन नहीं मिलेगी, बल्कि उन्हें निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे