सूर्यकिरण | पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल की सेनाएं दिखा रही हैं दम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

सूर्यकिरण | पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल की सेनाएं दिखा रही हैं दम

पिथौरागढ़ में 9वें भारत-नेपाल संयुक्त बटालियन स्तर सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण का संचालन केंद्रीय कमान के पंचशुल ब्रिगेड के तत्वाधान में 08 फरवरी से 21 फरवरी, 2016 तक पिथौरागढ में किया जा रहा है। अभ्यास के दौरान भारत एवं नेपाल दोनों ही देशों से एक-एक पैदल सेना बटालियन एक साथ प्रशिक्षण करेंगे एवं आतंक


सूर्यकिरण | पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल की सेनाएं दिखा रही हैं दम

सूर्यकिरण | पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल की सेनाएं दिखा रही हैं दमपिथौरागढ़ में 9वें भारत-नेपाल संयुक्त बटालियन स्तर सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण का संचालन केंद्रीय कमान के पंचशुल ब्रिगेड के तत्वाधान में 08 फरवरी से 21 फरवरी, 2016 तक पिथौरागढ में किया जा रहा है। अभ्यास के दौरान भारत एवं नेपाल दोनों ही देशों से एक-एक पैदल सेना बटालियन एक साथ प्रशिक्षण करेंगे एवं आतंक विरोधी संचालनों तथा पहाडी क्षेत्रों में जंगलों में युद्ध के अपने अनुभवों को साझा करेंगे। अभ्यासों की सूर्य किरण श्रृंखला एक दिवार्षिक समारोह है जिसका संचालन नेपाल एवं भारत में किया जाता है। इस संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का उद्देश्य आतंक विरोधी संचालनों तथा पहाडी क्षेत्रों में जंगलों में युद्ध में भारतीय एवं नेपाली सेना इकाइयों के बीच अंत:पारस्परिकता को बढाना है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे