हरियाणा से उत्तराखंड पहुंची जाट आरक्षण की आग

  1. Home
  2. Dehradun

हरियाणा से उत्तराखंड पहुंची जाट आरक्षण की आग

हरियाणा में फैली जाट आरक्षण की आग की उत्तराखंड तक पहुंच गई है, सोमवार को देहरादून में उत्तराखंड जाट महासभा ने भी सांकेतिक रैली निकाली। जाट महासभा ने जाटों को 27 प्रतिशत अलग से आरक्षण दिए जाने और पिछड़े वर्ग की सूची में तुरंत शामिल किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री


हरियाणा में फैली जाट आरक्षण की आग की उत्तराखंड तक पहुंच गई है, सोमवार को देहरादून में उत्तराखंड जाट महासभा ने भी सांकेतिक रैली निकाली। जाट महासभा ने जाटों को 27 प्रतिशत अलग से आरक्षण दिए जाने और पिछड़े वर्ग की सूची में तुरंत शामिल किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि उनकी मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि हरियाणा मे आरक्षण की मांग को लेकर जाटों का आंदोलन जारी है, जिसमे अब तक कई लोगों की मौत हो तो आरक्षण की आग में आंदोलन कर रहे जाटों ने कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की है। जिसके बाद केन्द्र सरकार ने एक कमेटी का गठन कर उनकी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन जाटों को दिया है, लेकिन जाटों का आंदोलन अब भी जारी है। (पढ़ें – जाट आंदोलन | पूर्व CM हुड्डा के करीबी की ऑडियो क्लिप पर मचा बवाल) (पढ़ें –मुआवजे पर विज की इस्तीफे की धमकी, कहा- लूटने वालों को क्यों मिले ?)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे