मेक इन इंडिया | 2020 तक पैदा होंगी 10 करोड़ नई जॉब्स !

  1. Home
  2. Jobs

मेक इन इंडिया | 2020 तक पैदा होंगी 10 करोड़ नई जॉब्स !

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारत सरकार की फ्लैगशिप योजना ‘मेक इन इंडिया’ 2020 तक 10 करोड़ नए रोजगार पैदा करेगी। यह दावा नीति आयोग के महानिदेशक-डीएमईओ और सलाहकार अनिल श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कहा कि,’हम चौथे तकनीकी रेवॉल्यूशन के दौर से गुजर रहे हैं। इसमें तकनीक का काफी इस्तेमाल है। मेक इन इंडिया के जरिए हम 2020


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारत सरकार की फ्लैगशिप योजना ‘मेक इन इंडिया’ 2020 तक 10 करोड़ नए रोजगार पैदा करेगी। यह दावा नीति आयोग के महानिदेशक-डीएमईओ और सलाहकार अनिल श्रीवास्तव ने किया।

उन्होंने कहा कि,’हम चौथे तकनीकी रेवॉल्यूशन के दौर से गुजर रहे हैं। इसमें तकनीक का काफी इस्तेमाल है। मेक इन इंडिया के जरिए हम 2020 तक 10 करोड़ नए रोजगार सृजित करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं।’

पिछले कुछ वर्षों में केंद्र सरकार ने मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया सरीखी योजनाओं के जरिए देश में निवेश की नई संभावनाओं को तलाशने की कोशिश की है। मेक इन इंडिया प्रोग्राम के माध्यम से सरकार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर काफी फोकस कर रही है। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि अगले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में नए रोजगार के अवसर आएंगे।

सरकार मेक इन इंडिया के जरिए भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर बनाना चाहती है। इन्हीं प्रयासों को प्रमाण है कि पिछले दो वर्षों में 107 नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित की गई हैं। कुछ अन्य यूनिट्स लाइनअप में हैं। दूसरी तरफ जॉब प्लेसमेंट फर्मों का अनुमान है कि मैन्युफैक्चरिंग, इंजिनियरिंग और इनसे जुड़े सेक्टर्स में तेजी आएगी।

अगले एक साल में इनमें तकरीबन 7.2 लाख अस्थायी नौकरियां सृजित होंगी। इन फर्मों का दावा है कि इसके साथ ही ई-कॉमर्स और इंटरनेट सेक्टर्स से जुड़ी जॉब्स में हायरिंग को लेकर भी इजाफा हुआ है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे