रेल यात्री ध्यान दें, रेलवे ने रद्द की 10 ट्रेनें, कहीं इनमें आपका टिकट तो नहीं

  1. Home
  2. Dehradun

रेल यात्री ध्यान दें, रेलवे ने रद्द की 10 ट्रेनें, कहीं इनमें आपका टिकट तो नहीं

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) यदि आपने इस बीच रेल टिकट बुक कराई है तो ध्यान दें क्योंकि रेलवे ने कोहरे के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलने ने जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, अमृतसर से लालकुआं, सहरसा से अमृतसर, वाराणसी से देहरादून, देहरादून से उज्जैन, हावड़ा


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) यदि आपने इस बीच रेल टिकट बुक कराई है तो ध्यान दें क्योंकि रेलवे ने कोहरे के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

रेलने ने जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, अमृतसर से लालकुआं, सहरसा से अमृतसर, वाराणसी से देहरादून, देहरादून से उज्जैन, हावड़ा से अमृतसर, कोलकाता से जम्मूतवी, अमृतसर से हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन संख्या 14616 जो कि अमृतसर से लालकुआं आता है, वह 19 और 26 जनवरी, 2 और 9 फरवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 14615 जो कि लालकुआं से अमृतसर जाती है, वह 19 और 26 जनवरी, 2 और 9 फरवरी को रद्द रहेगी
  • ट्रेन संख्या 14524 जो कि अंबाला से बरौनी जाती है, वह 19, 22, 26 और 29 जनवरी, 2, 5, 9 और 12 फरवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 14523 जो कि बरौनी से अंबाला जाती है, वह 17, 21, 24, 28 और 31 जनवरी, 4, 7, 11 और 14 फरवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 15209 जो कि सहरसा से अमृतसर जाती है, वह 16 जनवरी से 15 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 15210 जो कि अमृतसर से सहरसा जाती है, वह 16 से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 14265 जो कि वाराणसी से देहरादून आती है, वह 15 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 14266 जो कि देहरादून से वाराणसी जाती है, वह 16 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 14310 जो कि देहरादून से उज्जैन जाती है, वह 22, 23, 29 और 30 जनवरी, 5, 6, 12 और 13 फरवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 14309 जो कि उज्जैन से देहरादून आती है, वह 17, 23, 24, 30 और 31 जनवरी, 6, 7, 13 और 14 फरवरी को रद्द रहेगी।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे