उत्तराखंड में 12 हजार करोड़ की लागत से बनेंगी 11 सौ किमी सड़कें

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड में 12 हजार करोड़ की लागत से बनेंगी 11 सौ किमी सड़कें

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार 12 हजार करोड़ रुपये से उत्तराखंड में 1100 किमी सडकों का निर्माण कराने जा रही है, जिसमें से 700 करोड़ रुपये के काम के लिए विभिन्न कंपनियों से करार भी कर लिए गए हैं। हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन समारोह में


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार 12 हजार करोड़ रुपये से उत्तराखंड में 1100 किमी सडकों का निर्माण कराने जा रही है, जिसमें से 700 करोड़ रुपये के काम के लिए विभिन्न कंपनियों से करार भी कर लिए गए हैं।

हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन समारोह में भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आकर इन कार्यों का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें पिथौरागढ़ से कैलाश मानसरोवर के रास्ते पर मानसरोवर तक सड़क निर्माण का काम भी शामिल हैं।  साथ ही गडकरी ने कहा कि राज्य में अधूरे पड़े देहरादून-दिल्ली हाईवे का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे