बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, 1100 पटवारियों की होगी भर्ती

  1. Home
  2. Dehradun

बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, 1100 पटवारियों की होगी भर्ती

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐलान किया है कि राज्य में 1100 पटवारियों की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ये ऐलान किया। इस दौरान सीएम ने घटते लिंग अनुपात पर


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐलान किया है कि राज्य में 1100 पटवारियों की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ये ऐलान किया। इस दौरान सीएम ने घटते लिंग अनुपात पर चिंता भी जताई।

उन्होंने यह भी कहा कि पांच लाख बेरोजगारों को स्किल डेवलपमेंट से जोड़ा जाएगा। पलायन रोकने को आयोग का गठन कर दिया गया है। निवेश को लेकर बाहर के देश राज्य में आ रहे हैं। टाटा की ओर से राज्य में कैंसर इंस्टीट्यूट खोला जा रहा है। टाटा राज्य में दो कौशल विकास केंद्र खोलने जा रहा है। हर जिले में एक नया पर्यटन डेस्टिनेशन और एक संस्कृति ग्राम खोला जा रहा है। ऊर्जा में 200 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व लाया जाएगा। 5 मेगावॉट तक के पॉवर प्लांट राज्य के लोग ही लगा पाएंगे।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे