जान पर भारी पड़ी सेल्फी, अलकनंदी में डूबी 12वीं की छात्रा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

जान पर भारी पड़ी सेल्फी, अलकनंदी में डूबी 12वीं की छात्रा

स्मार्ट फोन के जमाने में सेल्फी का शौक अब जानलेवा होता जा रहा है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भी सेल्फी का शौक एक छात्रा की जान पर भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार पौड़ी से पांच छात्र और चार छात्राओं का एक दल घूमने के लिए कोटेश्वर आया हुआ था। इनमें से कुछ बच्चे


स्मार्ट फोन के जमाने में सेल्फी का शौक अब जानलेवा होता जा रहा है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भी सेल्फी का शौक एक छात्रा की जान पर भारी पड़ गया।

जानकारी के अनुसार पौड़ी से पांच छात्र और चार छात्राओं का एक दल घूमने के लिए कोटेश्वर आया हुआ था। इनमें से कुछ बच्चे केंद्रीय विद्यालय पौड़ी और कुछ सेंट थामस के विद्यार्थी हैं। सभी एक साथ ट्यूशन पढ़ते हैं। सुबह कोटेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद सभी अलकनंदा के तट पर स्थित गुफा के पास पहुंचे। बच्चे यहां फोटोग्राफी करने लगे। इसी दौरान आशना भंडारी पुत्री आलोक सिंह भंडारी नदी के किनारे सेल्फी लेने लगी।

इसी दौरान पैर फिसलने से वह अलकनंदा नदी में जा गिरी। इससे अन्य बच्चे घबरा गए और उन्होंने शोर मचाया। इस पर कोटेश्वर के महंत शिवानंद जी महाराज वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने दिनभर लापता छात्रा की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे