टेक ऑफ करते समय विमान के संग हुआ हादसा, बाल- बाल बचे 136 यात्री

  1. Home
  2. Country

टेक ऑफ करते समय विमान के संग हुआ हादसा, बाल- बाल बचे 136 यात्री

मुंबई(उत्तराखंड पोस्ट) गुरुवार को त्रिची से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के विमान में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। विमान रनवे से टेकऑफ करने के बाद एटीसी कंपाउंड की दीवार से टकरा गया। हादसे के वक्त विमान में 136 यात्री सवार थे। टेक ऑफ करते समय विमान के पहिए कंपाउंड से टकरा गए। इसके


मुंबई(उत्तराखंड पोस्ट) गुरुवार को त्रिची से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के विमान में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। विमान रनवे से टेकऑफ करने के बाद एटीसी कंपाउंड की दीवार से टकरा गया। हादसे के वक्त विमान में 136 यात्री सवार थे। टेक ऑफ करते समय विमान के पहिए कंपाउंड से टकरा गए। इसके बाद विमान को मुंबई मोड़ा गया और मुंबई एयरपोर्ट पर इसकी सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई।

जानकारी के अनुसार टक्कर की वजह से विमान के निचले हिस्से को नुकसान पहुंचा था। हालांकि जांच के बाद इसे संचालन के लिए उपयुक्त पाया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इससे त्रिची एयरपोर्ट की दीवार भी टूट गई।एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि घटना के बाद इसकी जांच के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया गया है। विमान के पायलट और सह-पायलट को फिलहाल काम से हटा दिया गया है। घटना के बारे में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने डीजीसीए को सूचित किया है। सभी यात्रियों को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया था और उन्हें दूसरे विमान से दुबई भेजा गया।

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे