उत्तराखंड में पैर पसार रहा है कोरोना, एक दिन में सामने आए 15 नए मामले, जानिए कहां

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड में पैर पसार रहा है कोरोना, एक दिन में सामने आए 15 नए मामले, जानिए कहां

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में प्रवासियों के लौटने के सिलसिला क्या शुरु हुआ, प्रदेश में कोरोना ने भी रफ्तार पकड़ ली। अब तक काफी हद तक कंट्रोल में लग रहा कोरोना अब राज्य में तेजी से पैर पसारने लगा है। बुधवार को प्रदेश में 15 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में


उत्तराखंड में पैर पसार रहा है कोरोना, एक दिन में सामने आए 15 नए मामले, जानिए कहां

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में प्रवासियों के लौटने के सिलसिला क्या शुरु हुआ, प्रदेश में कोरोना ने भी रफ्तार पकड़ ली। अब तक काफी हद तक कंट्रोल में लग रहा कोरोना अब राज्य में तेजी से पैर पसारने लगा है।

बुधवार को प्रदेश में 15 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 हो गई है, हालांकि इनमें से 53 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बुधवार को आई कोरोना सैंपल रिपोर्ट में हालांकि 717 सैंपल निगेटिव मिले हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के 15 मामले पॉजीटिव आए।

उत्तराखंड – सरकार का U-TURN, इन 8 शहरों में वाहन संचालन की ये व्यवस्था खत्म की

इन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित | कोरोना संक्रमित मामलों में टिहरी जिले में पांच, ऊधमसिंह नगर में चार, नैनीताल और उत्तरकाशी जिले में दो-दो, अल्मोड़ा और हरिद्वार में एक-एक मरीज मिले हैं।

सामने आए सभी मरीज प्रवासी निकले –

उत्तरकाशी के दो कोरोना मामलों में एक 32 वर्षीय युवक है, जो कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा था। जबक दूसरा 29 वर्षीय युवक है तो मुंबई से लौटा था।

वहीं टिहरी जिले में मिले सभी पांच संक्रमित मुंबई से लौटे थे। हरिद्वार जिले के रुड़की का 38 वर्षी य युवक भी मुंबई से आया था। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हरिद्वार जिले में 32 दिन के बाद कोरोना का ये मामला सामने आया है।

उत्तराखंड | इस साल होने वाले तबादलों पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानिए यहां

ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर का 29 वर्षीय युवक,  किच्छा का 35 वर्षीय युवक और जसपुर के 21 साल के दो युवक भी गुरुग्राम, मुंबई और गुजरात से लौटे थे।

वहीं अल्मोड़ा के रानीखेत में 19 वर्षीय युवक और नैनीताल जिले की 29 वर्षीय युवती और 21 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है।

उत्तराखंड के इन दो जिलों में खतरा बढ़ा, कोरोना मामलों ने पकड़ी रफ्तार

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे