उत्तराखंड में पैर पसार रहा है कोरोना, दो दिन में सामने आ चुके 164 नए मामले

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में पैर पसार रहा है कोरोना, दो दिन में सामने आ चुके 164 नए मामले

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना विकराल रुप लेता जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों से उत्तराखंड वापस लौट रहे प्रवासी लगातार कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं। आलम ये है कि दो दिन में उत्तराखंड में कोरोना के 164 नए मामले सामने आ चुके हैं। लौट रहे प्रवासियों में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र और


उत्तराखंड में पैर पसार रहा है कोरोना, दो दिन में सामने आ चुके 164 नए मामले

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना विकराल रुप लेता जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों से उत्तराखंड वापस लौट रहे प्रवासी लगातार कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं।

आलम ये है कि दो दिन में उत्तराखंड में कोरोना के 164 नए मामले सामने आ चुके हैं। लौट रहे प्रवासियों में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र और मुंबई के लौटने वाले हैं। इन दो दिनों में सबसे ज्यादा केस नैनीताल जिले में सामने आए हैं।

सरकारी आंकड़े के अनुसार 2 लाख 47 हजार से अधिक लोगों ने उत्तराखण्ड वापस आने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, इनमें से 1 लाख 54 हजार से अधिक लोगों को विभिन्न माध्यमों से वापस लाया जा चुका है।

अगले कुछ दिनों में गुजरात, तेलंगाना, पुणे, दिल्ली, जयपुर से ट्रेन से प्रवासी लोगों को लाने की योजना तैयार की जा रही है। त्रिवेन्द्रम से एक स्पेशल ट्रेन हरिद्वार आएगी। चेन्नई से भी ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है। जयपुर से काठगोदाम भी प्रस्तावित है। उत्तराखण्ड के 200 व्यक्ति 24 देशों से भारत वापस आ चुके है। इनमें से तीन क्वारेंटाईन अवधि को पूरा कर चुके है जबकि शेष अभी क्वारेंटाईन में हैं।

 

मुख्य सचिव ने बताया कि घरेलू उड़ाने भी शुरू होने जा रही हैं। दिल्ली-देहरादून, मुम्बई-देहरादून व पंतनगर-देहरादून के लिए उडाने संचालित होंगी। इसके लिए एसओपी जारी की जा चुकी है। पूरी सावधानी से सारी व्यवस्थाएं रखी जाएंगी। जो भी इन उड़ानों से आएंगे, उन्हें क्वारेंटाईन रखा जाएगा। होटल में क्वारेंटाईन का भुगतान स्वयं करना होगा।

मतलब साफ है जैसे जैसे प्रवासी विमान ट्रेन और बस से उत्तराखंड पहुंचेंगे, वैसे- वैसे कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश में बढ़ते जाएंगे।

हालांकि सरकार इससे निपटने की पूरी तैयारी होने का दावा तो कर रही है लेकिन जैसे जैसे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जाएंगे, वैसे ही चुनौती भी बढ़ती जाएगी।

उत्तराखंड पोस्ट की भी सभी से अपील है कि होम क्वारंटाइन नियमों का पालन करें और खुद के साथ दूसरों को भी कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाकर रखें।

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे