उत्तराखंड में इन जिलों में 7 डायट के लिए 169.85 लाख रुपये स्वीकृत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड में इन जिलों में 7 डायट के लिए 169.85 लाख रुपये स्वीकृत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सचिव माध्यमिक शिक्षा डॉ. भूपिन्दर कौर औलख द्वारा जारी आदेश में प्रदेश के 7 डाईट्स में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय कक्षों के निर्माण कार्यों हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में अवशेष अन्तिम किश्त 169.85 लाख धनराशि स्वीकृत की गई है। प्रदेश के 07 डाईट् में डायट अल्मोड़ा के 47.20 लाख रूपये, डायट चड़ीगांव पौड़ी


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सचिव माध्यमिक शिक्षा डॉ. भूपिन्दर कौर औलख द्वारा जारी आदेश में प्रदेश के 7 डाईट्स में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय कक्षों के निर्माण कार्यों हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में अवशेष अन्तिम किश्त 169.85 लाख धनराशि स्वीकृत की गई है।

प्रदेश के 07 डाईट् में डायट अल्मोड़ा के 47.20 लाख रूपये, डायट चड़ीगांव पौड़ी को 09.96 लाख रूपये, डायट नई टिहरी को 07.97 लाख रूपये, डायट बड़कोट उत्तरकाशी को 43.11 लाख रूपये, डायट गौचर चमोली को 10.005 लाख रूपये, लोहाघाट चम्पावत को 41.60 लाख व डायट रतूड़ा रूद्रप्रयाग को 10.005 लाख की धनराशि आवंटित की गई है।

इससे पूर्व प्रदेश के 10 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थाओं में बहुउद्देशीय कक्षों के निर्माण हेतु औचित्यपूर्ण लागत रूपये 620.74 लाख रूपये के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रथम किश्त के रूप में रूपये 250.89 लाख रूपये एवं वित्तीय वर्ष 2017-18 में द्वितीय किश्त के रूप में 200 लाख रूपये इस प्रकार कुल 450.89(रूपये चार करोड़ पचास लाख नवासी हजार मात्र) की धनराशि अवमुक्त की गई थी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे