17 साल की इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, जड़ा दोहरा शतक

  1. Home
  2. Sports

17 साल की इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, जड़ा दोहरा शतक

मुंबई [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुंबई की जेमिमा रोड्रिगेज ने अंडर-19 एकदिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नमेंट में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 163 गेंद में 202 रन ठोक डाले। 17 साल की जेमिमा औरंगाबाद में सौराष्ट्र के खिलाफ 50 ओवर के घरेलू मैच में मुंबई की तरफ से खेल रही थीं। अपने प्रदर्शन के बारे में जेमिमा कहती


मुंबई [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुंबई की जेमिमा रोड्रिगेज ने अंडर-19 एकदिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नमेंट में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 163 गेंद में 202 रन ठोक डाले। 17 साल की जेमिमा औरंगाबाद में सौराष्ट्र के खिलाफ 50 ओवर के घरेलू मैच में मुंबई की तरफ से खेल रही थीं।

अपने प्रदर्शन के बारे में जेमिमा कहती हैं, ‘गुजरात के खिलाफ 178 रन बनाने के बाद मुझे लगा कि 200 रन बनाना कोई असंभव रेकॉर्ड नहीं है। मेरा लक्ष्य था कि बिना कोई गलती किए लगातार खेलते रहना और आखिरकार मैंने 202 रनों की पारी खेली।’ इस पारी में इस खिलाड़ी ने 21 चौके भी लगाए।

मुंबई अंडर 19 के कोच जयेश डाडरकर ने कहा कि आप बस देखते जाएं, वह टीम इंडिया में खेलने की प्रतिभा रखती है। कोच ने बताया कि पिछले साल भी वह कैप्टन थी और टीम नैशनल अंडर 19 विमिंज टाइटल पर कब्जा जमाया था। वे कहते हैं कि जेमिमा में दोहरा शतक लगाने की काबिलियत है। जयेश ने बताया कि जब उसने 178 रनों की पारी खेली तो मैंने उसे यकीन दिलाया कि वह 200 रन भी बना सकती है। मुझे खुशी है कि उसने यह रेकॉर्ड बनाया।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे