कोझिकोड में विमान हादसा | दो हिस्सों में टूटा प्लेन, दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत

  1. Home
  2. Country

कोझिकोड में विमान हादसा | दो हिस्सों में टूटा प्लेन, दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत

कोझिकोड (उत्तराखंड पोस्ट) केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसलने के बाद क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया। यह विमान वंदे भारत मिशन के तहत विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 191 लोग सवार थे। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं, प्लेन


कोझिकोड में विमान हादसा | दो हिस्सों में टूटा प्लेन, दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत

कोझिकोड (उत्तराखंड पोस्ट) केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसलने के बाद क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया।

 

यह विमान वंदे भारत मिशन के तहत विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 191 लोग सवार थे। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं, प्लेन हादसे में दोनों पायलट समेत अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है।

 

डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था। विमान में 190 लोग सवार थे। भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया। वहीं विमान दो हिस्सों में टूट गया। विमान में 190 लोग सवार थे। इनमें 184 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, साथ ही यात्रियों में 10 बच्चे भी शामिल थे।

 

डीजीसीए के मुताबिक हादसे में कई लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हालांकि दोनों पायलट की मौत हो चुकी है। वहीं केबिन क्रू सुरक्षित है।

एअर इंडिया की ओर से कहा गया है कि विमान में सवार चार क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। कंपनी ने यात्रियों के संबंध में जानकारी के लिए पैसेंजर इंफॉर्मेशन सेंटर शुरू किया है, जहां इस फ्लाइट में सवार यात्रियों के परिजन या दोस्त उनके संबंध में जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।

 

सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने बताया कि हमारे कर्मियों ने बचाव कार्य में सहायता की। हमारे कर्मियों ने विमान में सवार यात्रियों को निकालने में मदद की। वहीं हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए हैं।

 

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे