क्या आप जानते हैं ? सांसदों के वेतन-भत्तों पर चार वर्षों में खर्च हुए 19.97 अरब: RTI

  1. Home
  2. Country

क्या आप जानते हैं ? सांसदों के वेतन-भत्तों पर चार वर्षों में खर्च हुए 19.97 अरब: RTI

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) क्या आप जानते हैं कि पिछले चार वर्षों में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के वेतन और भत्तों पर सरकारी खजाने के 19.97 अरब रुपये की भारी-भरकम रकम खर्च की गई। सूचना के अधिकार से यह खुलासा हुआ है कि इस अवधि में लोकसभा के हर सांसद ने प्रति वर्ष औसतन


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) क्या आप जानते हैं कि पिछले चार वर्षों में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के वेतन और भत्तों पर सरकारी खजाने के 19.97 अरब रुपये की भारी-भरकम रकम खर्च की गई।

सूचना के अधिकार से यह खुलासा हुआ है कि इस अवधि में लोकसभा के हर सांसद ने प्रति वर्ष औसतन 71.29 लाख रुपये के वेतन-भत्ते हासिल किए, वहीं हर राज्यसभा सांसद ने प्रत्येक वर्ष औसतन 44.33 लाख रुपये का भुगतान किया गया।

मध्य प्रदेश में नीमच के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने बताया कि लंबी मशक्कत के बाद उन्हें सूचना के अधिकार के तहत अलग-अलग अर्जियों से यह जानकारी मिली। लोकसभा सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2014-15 से लेकर वित्तीय वर्ष 2017-18 के बीच संसद के निचले सदन के सदस्यों के वेतन और भत्तों की अदायगी के लिए कुल 15 अरब 54 करोड़ 20 लाख 71,416 रुपये खर्च हुए।

लोकसभा की सदस्यों (543 निर्वाचित सदस्य और एंग्लो इंडियन समुदाय के दो मनोनीत सदस्य) की संख्या के आधार पर गणना करें तो पता चलता है कि इस अवधि के दौरान प्रत्येक साल हर लोकसभा सांसद को औसतन 71,29,390 रुपये का भुगतान किया गया।

वहीं राज्यसभा सचिवालय के मुताबिक, उच्च सदन के सदस्यों वेतन और भत्तों के रूप में कुल 4 अरब 43 करोड़ 36 लाख 82,937 रुपये का भुगतान हुआ। राज्यसभा की 250 की सदस्य संख्या के हिसाब से देखें तो हर एक सांसद के वेतन भत्तों पर प्रत्येक साल औसतन 44,33,682 रुपये खर्च किए गए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे