गुलदार की पांच खालों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

गुलदार की पांच खालों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जहाँ एक ओर वन्य जीवों को बचाने के लिए समय-समय पर भारत सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा चन्द रुपयों की खातिर वन्य जीवों को क्षति पहुंचाकर तस्करी की जा रही है। इसी को मध्य नजर रखते हुए उत्तराखण्ड पुलिस जनपद चम्पावत में दिनांक 10 जून


चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जहाँ एक ओर वन्य जीवों को बचाने के लिए समय-समय पर भारत सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा चन्द रुपयों की खातिर वन्य जीवों को क्षति पहुंचाकर तस्करी की जा रही है।

इसी को मध्य नजर रखते हुए उत्तराखण्ड पुलिस जनपद चम्पावत में दिनांक 10 जून 2018 को पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा माद्क पदार्थों एवं वन्य जीवों की तस्करी के विरुद्ध लगातार चलायें जा रहे अभियान के तहत अल्टो कार से अभियुक्त कमल सिंह व पुष्कर सिंह के कब्जे से गुलदार की 05 खाल, बरामद की गयी तथा मौके पर कार सवार एक व्यक्ति भाग गया।

पकडे गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया की फरार हुए अभियुक्त का नाम राजेश कुमार निवासी टनकपुर है, साथ ही गुलदार की खालो को चोरी छिपे नेपाल ले जा कर बेचने की बात कही। वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की धारा 9/39/51 के अन्तर्गत अभियुक्तों के विरुद्ध पर कार्यवाही की गयी। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे कटियानी, झूलाघाट, पिथौरागढ़ निवासी है, जो पिछले ढेड वर्ष से झूलाघाट, अस्कोट (सीमान्त क्षेत्र) से लगे जंगलो में उक्त पॉचों गुलदारो को मारा गया। जिसमें अभियुक्त कमल सिंह वर्ष 2009 में आईटीबीपी में भर्ती हुआ था।

पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 5000/ रु0 एंव पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा 2500/ रु0 पुरुष्कार राशि उक्त 05 गुलदार की खालो को बरामद करने वाली निम्न टीम को देने की घोषणा की गयी है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे