कुमाऊं में हैरिटेज सर्किट के लिए केंद्र से उत्तराखंड को मिले 20 करोड़ रुपए

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

कुमाऊं में हैरिटेज सर्किट के लिए केंद्र से उत्तराखंड को मिले 20 करोड़ रुपए

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि भारत सरकार के सहयोग से स्वदेश दर्शन एवं प्रसाद योजना के अन्तर्गत उत्तराखंड में अवस्थापना सुविधायें विकसित की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत आधारभूत अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु


कुमाऊं में हैरिटेज सर्किट के लिए केंद्र से उत्तराखंड को मिले 20 करोड़ रुपए

नई दिल्ली  (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि भारत सरकार के सहयोग से स्वदेश दर्शन एवं प्रसाद योजना के अन्तर्गत उत्तराखंड में अवस्थापना सुविधायें विकसित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत आधारभूत अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु कुुमाऊं क्षेत्र में कटारमल-जागेश्वर-बैजनाथ-देवीधूरा हैरिटेज सर्किट हेतु रू0 2095.60 लाख (बीस करोड़ पच्चानवे लाख साठ हजार) अवमुक्त किये गये हैं।

महाराज ने कहा कि राज्य में हैरिटेज सर्किट के तहत इन स्थलों को विकसित कर पर्यटकों के लिए सुविधायें बढ़ाई जायेगीं। इसी तरह प्रसाद योजना के अन्तर्गत केदारनाथ धाम के विकास हेतु रू0 05 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है।

उन्होंने कहा कि मैं माननीय पर्यटन मंत्री, भारत सरकार एवं उनके मंत्रालय का आभारी हूं कि उनके द्वारा उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास हेतु विशेष प्रयास कर वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। प्रदेष सरकार विश्व के पर्यटन मानचित में उत्तराखण्ड को एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन आकर्षण के रूप में प्रतिस्थापित करने एवं पर्यटन की असीम सम्भावनाओं को विकसित करने हेतु प्रतिबद्ध है।

राज्यपाल की गाड़ी का हुआ चालान, भरा 400 रुपए जुर्माना

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

BHEL में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 21 जुलाई है आखिरी तारीख

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे