बस हादसे में 20 लोगों की हुई शिनाख्त, देखें पूरी सूची

  1. Home
  2. Dehradun

बस हादसे में 20 लोगों की हुई शिनाख्त, देखें पूरी सूची

सचिव, आपदा प्रबन्धन अमित नेगी ने बताया है कि आज दिनांक 19.04.2017 को प्रातः 11ः00 बजे सचिवालय परिसर में स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र को वायरलैस के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि 01 बस (यू.के. 16 पी/0045) विकासनगर से त्यूनी जाते समय हिमाचल प्रदेश में तहसील चुपाल जिला शिमला में गुमा के पास सड़क


बस हादसे में 20 लोगों की हुई शिनाख्त, देखें पूरी सूची

सचिव, आपदा प्रबन्धन अमित नेगी ने बताया है कि आज दिनांक 19.04.2017 को प्रातः 11ः00 बजे सचिवालय परिसर में स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र को वायरलैस के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि 01 बस (यू.के. 16 पी/0045) विकासनगर से त्यूनी जाते समय हिमाचल प्रदेश में तहसील चुपाल जिला शिमला में गुमा के पास सड़क से लगभग 250-300 मी0 नीचे टोंस नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। प्राप्त सूचना से पता चला कि इस घटना से प्रभावित ज्यादातर व्यक्ति उत्तराखण्ड प्रदेश से सम्बन्धित है। उक्त के अतिरिक्त इस क्षेत्र के उत्तराखण्ड की सीमा के नजदीक होने के कारण राज्य सरकार के द्वारा इस घटना के सम्बन्ध में राहत एव बचाव हेतु त्वरित कार्यवाही की गयी और घटना स्थल के नजदीक स्थित सभी थानों से सम्बन्धित अधिकारियों व अन्य को खोज एवं बचाव उपकरणों के साथ घटना स्थल पर जाने के निर्देश दिये गये।

उक्त के क्रम में थाना अध्यक्ष त्यूनी, कालसी, विकास नगर व चकरौता उनके पास उपलब्ध खोज एवं बचाव उपकरणों एवं मानव संसाधन के साथ तत्काल घटना स्थल की ओर रवाना हो गये। साथ ही देहरादून से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा  पुलिस अधीक्षक (देहात) भी घटना स्थल के लिए निकल गये।
प्राप्त सूचनाओं के आधार पर स्थिति की गम्भीरता का आंकलन करते हुये उत्तरकाशी एवं देहरादून जनपदो से चिकित्सा दल भेजे गये और साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना करने व घायलों को उपचार के लिए स्थानान्तरित करने के लिए घटना स्थल पर हैलिकाॅप्टर भी भेजा गया। साथ ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) तथा देहरादून स्थित  राष्ट्रीय आपदा प्रतिवादन बल (एनडीआरएफ) को भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए तत्काल घटना स्थल पर भेजा गया। चल रहे राहत एवं बचाव कार्यो के सुचारू संचालन के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) तथा  कमान्डेंट राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) स्वयं घटना स्थल पर पहुॅच गये थे।
प्राप्त सूचना के अनुसार दुर्घटना में 47 व्यक्ति प्रभावित हुऐ थे जिनमें से 45 की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। घटना में 02 व्यक्ति घायल हुऐ थे जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी में उपचार हेतु सन्दर्भित किया गया है।
मृतकों में से 20 की शिनाख्त की जा चुकी है और उनके परिजनों को घटना की सूचना प्रेषित किये जाने के उपरान्त उनके शवों को परिजनों को सौपा जा चुका है। जिन व्यक्तियों की शिनाख्त नही हो पा रही है उनके डी.एन.ए सैपल लिये जा रहे है।
वर्तमान समय तक जिन व्यक्तियों की शिनाख्त हो पायी है उनका विवरण निम्नवत हैः
1. श्री चन्द्रन सिंह पुत्र श्री साधू
2. कुमारी राधा पुत्री श्री साधू
3. श्री अजब सिंह पुत्र श्री कुर्वी
4. श्री राजेश पुत्र श्री दौलत
5. श्री रमेश पुत्र श्री हरिचन्द्र
6. श्री पून्नू पुत्र श्री शूकुरू
7. श्री रित्विक पुत्र श्री चन्द्रन सिंह
8. श्री अकुश पुत्र अज्ञात
9. श्रीमती सुमित्रा पत्नी श्री नन्द किशोर
10. श्रीमती कार्तिकेय पत्नी श्री कागड़ा सिंह
11. कुमारी सरना चैहान पुत्री श्री बुद्धि सिंह
12. कुमारी कमली पुत्री श्री जीवनदास
13. कुमारी प्राची पुत्री श्री नन्द किशोर
14. श्री नन्द किशोर पुत्र श्री मायाराम
15. श्रीमती शकुन्तला पत्नी श्री सोनू
16. श्री नन्द किशोर का बच्चा
17. श्री सोहन पुत्र श्री चतुरू राम
18. श्रीमती दिब्या पत्नी श्री सोनू
19. श्रीमती प्रोमिला पत्नी अज्ञात
20. श्री विरेन्द्र पुत्र श्री जीवनदास
मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया गया तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा घटना में मृत सभी व्यक्तियों के परिजनों को रूपये 1 लाख की सहायता दिये जाने तथा गम्भीर व साधारण रूप से घायल व्यक्तियो को क्रमशः 50 हजार व 25 हजार की सहायता देने की घोषणा की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे