उत्तराखंड | बंद होंगे ये 20 पॉलिटेक्निक कॉलेज ! दूसरे संस्थानों में शिफ्ट होंगे छात्र

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | बंद होंगे ये 20 पॉलिटेक्निक कॉलेज ! दूसरे संस्थानों में शिफ्ट होंगे छात्र

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश के पॉलिटेक्निक कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, प्रदेश के 20 राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों पर बंदी की तलवार लटक गई है। इन कॉलेजों में छात्र तो हैं, लेकिन शिक्षक नहीं। इसलिए सरकार अब इन संस्थानों के छात्रों को दूसरे संस्थानों में शिफ्ट करेगी। इसके लिए पहले ही 250


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश के पॉलिटेक्निक कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, प्रदेश के 20 राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों पर बंदी की तलवार लटक गई है।

इन कॉलेजों में छात्र तो हैं, लेकिन शिक्षक नहीं। इसलिए सरकार अब इन संस्थानों के छात्रों को दूसरे संस्थानों में शिफ्ट करेगी। इसके लिए पहले ही 250 संविदा कर्मचारियों का बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

बता दें कि प्रदेश में 70 राजकीय पॉलिटेक्निक हैं। इनमें हर साल प्रवेश परीक्षा और उसके बाद कांउसिलिंग से दाखिले किए जाते हैं। इस बार जिन संस्थानों में दाखिले किए गए हैं उनमें से 20 संस्थान ऐसे हैं कि जिनमें संबंधित विषय के शिक्षक ही उपलब्ध नहीं हैं। लिहाजा, अब इन संस्थानों के छात्रों को आसपास के संस्थानों में शिफ्ट किया जा रहा है।

इन संस्थानों के छात्र होंगे शिफ्ट

  • राजकीय पॉलिटेक्निक, मल्लासालम, अल्मोड़ा
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, जैंती, अल्मोड़ा
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, जाखणीधार, टिहरी
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, कांडीखाल, टिहरी
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, गैरसैंण, चमोली
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, गोपेश्वर, चमोली
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, जोशीमठ, चमोली
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, जखोली, रुद्रप्रयाग
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, चोपता, रुद्रप्रयाग
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, कपकोट, बागेश्वर
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, चंपावत
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, क्वांसी, देहरादून
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, रामनगर, नैनीताल
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, पाबौ, पौड़ी
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, बांस, पिथौरागढ़
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, बांसबगड़, पिथौरागढ़
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, डीडीहाट, पिथौरागढ़
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, बेरीनाग, पिथौरागढ़
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, बरम, पिथौरागढ़
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, पीपली, उत्तरकाशी

www.uttarakhandpost.com

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे