पहले दिन 20 हजार श्रद्धालुओं ने किए भगवान बदरीनाथ के दर्शन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

पहले दिन 20 हजार श्रद्धालुओं ने किए भगवान बदरीनाथ के दर्शन

भगवान श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट शनिवार को ब्रह्मबेला में शुभ मुहूर्त पर वैदिक मंत्रोचारण और गढ़वाल राइफल बैंड की मधुर धुन के बीच श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट निर्धारित समयानुसार बदरीनाथ धाम के कपाट शनिवार तड़के 4.15 बजे खोले गए।


भगवान श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट शनिवार को ब्रह्मबेला में शुभ मुहूर्त पर वैदिक मंत्रोचारण और गढ़वाल राइफल बैंड की मधुर धुन के बीच श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

निर्धारित समयानुसार बदरीनाथ धाम के कपाट शनिवार तड़के 4.15 बजे खोले गए। वहीं पहले दिन 20 हजार से अधिक यात्रियों ने भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए।

राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर सुबह 8.25 बजे बदरीनाथ में सेना के हेलीपैड पर उतारा। सेना के विशेष हेलीकॉप्टर एमआई 17 से राष्ट्रपति देहरादून से बदरीनाथ पहुंचे। राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर से पहले रैकी हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा था। तय समय पर राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर बदरीनाथ में सेना के हेलीपैड पर उतारा। यहां राष्ट्रपति मंदिर के लिए निकले।

प्रणब मुखर्जी बदरीनाथ के दर्शन करने वाले पांचवें राष्ट्रपति हैं। सबसे पहले बतौर राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने बदरीनाथ के दर्शन किए थे। बदरीनाथ में भी एक राष्ट्रपति भवन हैं, जहां सबसे पहले राजेंद्र प्रसाद ने विश्राम किया था। इसके बाद प्रतिभा पाटिल भी यहां रुक चुकी हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे