23 शिल्पकार ‘‘उत्तराखण्ड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार‘‘ से सम्मानित

  1. Home
  2. Uttarakhand

23 शिल्पकार ‘‘उत्तराखण्ड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार‘‘ से सम्मानित

राज्य के शिल्पियों द्वारा शिल्प कला के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यो एवं शिल्प क्षेत्र में उनके लंबे अनुभव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उत्तराखण्ड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के 23 शिल्पियों को ‘‘उत्तराखण्ड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार‘‘ से सम्मानित किया गया।


23 शिल्पकार ‘‘उत्तराखण्ड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार‘‘ से सम्मानित

23 शिल्पकार ‘‘उत्तराखण्ड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार‘‘ से सम्मानित राज्य के शिल्पियों द्वारा शिल्प कला के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यो एवं शिल्प क्षेत्र में उनके लंबे अनुभव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उत्तराखण्ड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के 23 शिल्पियों को ‘‘उत्तराखण्ड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार‘‘ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य में शिल्पकला व छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करने में राज्य शिल्परत्न पुरस्कार मील का पत्थर साबित होंगे। कोई भी अर्थव्यवस्था शिल्पकला को प्रोत्साहित किए बिना विकसित नहीं हो सकती है। शिल्परत्न से सम्मानित लोग आगे की पीढी को भी अपना हुनर सिखाने का काम करें। वे दूसरों के लिए लाईटहाउस के तौर पर प्रेरित करेंगे।

23 शिल्पकार ‘‘उत्तराखण्ड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार‘‘ से सम्मानितमुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे राज्य में आर्टीजनशिप (शिल्पकला) को सामाजिक स्वीकार्यता रही है। परंतु विकास की कुछ ऐसी दिशा रही कि हम अपने गांवों के कारीगरों व शिल्पकारों के हुनर की कद्र नहीं कर पाए। काम के अभाव उन्हें अपने गांवों से बाहर जाना पड़ा। अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी हस्तशिल्प की महत्ता को स्वीकार किया है। एक ऐसा एक्ट लाया जाना चाहिए जिसके माध्यम से राज्य में बनने वाले भवनों में एक चौथाई हिस्सा उत्तराखण्डी भवन शैली का उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। पहले के भवनों में मिस्त्रियों द्वारा बनाए गए थे जो कि आज भी सुरक्षित खड़े हैं। नेपाल के भूकम्प में उन घरों को नुकसान नहीं पहुंचा जहां पारम्परिक शैली का प्रयोग किया गया था।

23 शिल्पकार ‘‘उत्तराखण्ड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार‘‘ से सम्मानितमुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम अपनी शिल्पकला को नहीं अपनाएंगे तो तरक्की सम्भव नहीं है। हमने अपनी खेती, शिल्प व संस्कृति को प्रोमोट करना प्रारम्भ किया है। राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार मील का पत्थर साबित होंगे। इस वर्ष 23 शिल्पियों को सम्मानित किया गया है। अगले वर्ष यह संख्या 50 की जाएगी। प्रयास किया जाएगा कि प्रथम तीन शिल्पियों को परेड़ ग्राउन्ड में आयेाजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाए।

23 शिल्पकार ‘‘उत्तराखण्ड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार‘‘ से सम्मानितसूक्ष्म व लघु उद्योग विभाग मास्टर क्राफ्ट वूमेन तैयार करे। हम राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थानीय क्राफ्ट के सराय स्थापित करने जा रहे हैं। दिल्ली, मुम्बई व लखनऊ स्थित उत्तराखण्ड भवनों में कुछ हिस्सा हिमाद्री के उत्पादों, उत्तराखण्डी व्यंजनों के लिए रिजर्व रखा जाएगा। शिल्पी पेंशन के साथ ही मास्टर क्राफ्ट वूमेन के लिए मानदेय तय किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे