वाराणसी में जय गुरुदेव के समागम में भगदड़, 24 की मौत

  1. Home
  2. Country

वाराणसी में जय गुरुदेव के समागम में भगदड़, 24 की मौत

यूपी के वाराणसी में जय गुरुदेव के समागम में भगदड़ मचने से 24 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। प्रशासन ने घटना की पुष्टि कर दी है तो वहीं यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार


यूपी के वाराणसी में जय गुरुदेव के समागम में भगदड़ मचने से 24 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है।

प्रशासन ने घटना की पुष्टि कर दी है तो वहीं यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। तो वहीं पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर रुप से घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

इसी बीच सीएम अखिलेश यादव ने घटना में घायल हुए लोगों का मुफ्त इलाज कराने के साथ-साथ वाराणसी के मण्डलायुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

खबरों के मुताबिक ये हादसा वाराणसी के राजघाट पुल पर हुआ है, ताजा मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग जय गुरुदेव के समागम में शामिल होने के लिए आए थे। वहां के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने भी राजघाट पुल पर मची भगदड़ में श्रद्धालुओं के मौत की पुष्टि की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे