उत्तराखंड में 400 लोगों के पास निकला 250 करोड़ का कालाधन

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में 400 लोगों के पास निकला 250 करोड़ का कालाधन

भारत सरकार की इनकम डिक्लेरेशन स्कीम (आइडीएस) में उत्तराखंड में 250 करोड़ रुपये के काले धन का खुलासा हुआ है। आइडीएस स्कीम के अंतिम दिन 30 सितंबर तक घोषित अघोषित आय की गणना के बाद सामने आया कि 400 लोगों ने करीब 250 करोड़ रुपये का काला धन स्वीकार किया। इस पर 112 करोड़ रुपये


भारत सरकार की इनकम डिक्लेरेशन स्कीम (आइडीएस) में उत्तराखंड में 250 करोड़ रुपये के काले धन का खुलासा हुआ है।

आइडीएस स्कीम के अंतिम दिन 30 सितंबर तक घोषित अघोषित आय की गणना के बाद सामने आया कि 400 लोगों ने करीब 250 करोड़ रुपये का काला धन स्वीकार किया। इस पर 112 करोड़ रुपये के करीब आयकर बनेगा।

ये वो राशि है जि इन 400 लोगों ने कभी अपनी आय के रूप मे दर्शाया ही नहीं था। लेकिन केंद्र सरकार की काला धन रखने वालों के खिलाफ सख्ती के बाद कार्रवाई के डर से इन लोगों ने इनकम डिक्लेरेशन स्कीम के तहत अपनी इस अघोषित आय का होना स्वीकार किया।

प्रधान आयकर आयुक्त रणन्जय सिंह ने बताया कि कालाधन घोषित करने वाले लोगों की कुल घोषित अघोषित आय से तुलना करें तो हर व्यक्ति ने साढ़े 62 लाख रुपये से अधिक की अघोषित आय सरेंडर की है। छोटा राज्य होने के नाते यह राशि काफी अधिक है।

राज्य में ओएनजीसी व टीएचडीसी जैसे बड़े प्रतिष्ठानों से मिलने वाले आयकर को घटा दिया जाए तो हर साल 250 करोड़ रुपये से भी कम आयकर मिलता है। इस लिहाज से भी चंद माह के भीतर एक साल के आयकर के बराबर कालाधन घोषित किया जाना बड़ी उपलब्धि है।

वहीं मुख्य आयकर आयुक्त अभय तायल ने बताया कि अब अघोषित आय रखने वाले लोगों के खिलाफ केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के निर्देश पर छापेमारी कर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे