28 साल की महिला ने शेयर किया डिलिवरी का Live Video, बाथटब मे बच्चे का जन्म

  1. Home
  2. Country

28 साल की महिला ने शेयर किया डिलिवरी का Live Video, बाथटब मे बच्चे का जन्म

अमेरिका (उत्तराखंड पोस्ट) अमेरिका के मिस्सौरी की रहने वाली कारा बेकर 28 साल की महिला ने बिना किसी मदद के न सिर्फ अपने बच्चे को जन्म दिया बल्कि डिलिवरी की लाइव स्ट्रिमिंग भी यूट्यूब पर किया। अमेरिका के मिस्सौरी की रहने वाली कारा बेकर पहले से तीन बच्चों की मां रही हैं। कारा के पति


अमेरिका (उत्तराखंड पोस्ट) अमेरिका के मिस्सौरी की रहने वाली कारा बेकर 28 साल की महिला ने बिना किसी मदद के न सिर्फ अपने बच्चे को जन्म दिया बल्कि डिलिवरी की लाइव स्ट्रिमिंग भी यूट्यूब पर किया।

अमेरिका के मिस्सौरी की रहने वाली कारा बेकर पहले से तीन बच्चों की मां रही हैं। कारा के पति ब्रिस 38 साल के हैं और आईटी स्पेशलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। कारा ने डेली मेल को बताया कि क्यों उन्होंने नेचुरल तरीके से बच्चे को जन्म देने का फैसला किया।

कारा ने बताया कि पहले बच्चे के जन्म के दौरान न सिर्फ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, बल्कि मेडिकल बिल भी करीब 27 लाख रुपये का हो गया। इसी वजह से उन्होंने चौथे बच्चे को घर पर ही जन्म देने का फैसला किया था।

उन्होंने घर में बच्चे को जन्म देने से जुड़े टैबू को खत्म करने की कोशिश करते हुए लाइव वीडियो शेयर किया। कारा ने 23 मार्च को बेटी को जन्म दिया और उसका नाम मोली फे बेकर रखा गया है।लाइव वीडियो शुरू करने के करीब 35 मिनट बाद महिला ने अपने घर में बच्चे को जन्म दिया।

उन्होंने कहा कि वाटर बर्थ काफी अच्छा रहा, लेकिन वह पहले डरी हुईं थीं। कारा ने कहा कि उन्होंने चाइल्ड बर्थ से जुड़े काफी वीडियो भी देखे थे। उन्होंने कहा कि इस बात का उन्हें अहसास हो गया था कि बच्चे को जन्म देने के साथ ही महिला का डर खत्म हो जाता है।

तीसरे बच्चे के जन्म के साथ ही कारा काफी कॉन्फिडेंट हो चुकी थी। कारा ने बताया कि कई महिलाओं के बर्थ वीडियो देखकर उनका डर जाता रहा था। यूट्यूब पर देखें वीडियो..

हमारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे